खास खबरें जालौन…

भगवती मिश्रा- प्रभारी जालौन तहसील
काली पट्रटी बांध किसानो ने खेतो मे किया काम
खेती संबंधी लोकसभा मे पास हुए विधेयक का विरोध कर रहे किसान
पारित विधेयक के संबंध मे बहुत भ्रमित है किसान
जालौन। संसद में पास हुए किसान बिल के विरोध में किसान समाज सेवा समिति के तत्वावधान में किसानों ने खेतों में काली पट्टी बांधकर काम करते हुए विरोध जताया। किसानों ने बिल को वापस लेने की मांग की है।किसान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष एनके सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने किसान अध्यादेश का विरोध किया। अध्यक्ष ने बताया कि यह अध्यादेश किसान विरोधी हैं। इस अध्यादेश से व्यापारियों को लाभ होगा जबकि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिलेगा। नए अध्यादेश से किसानों के हकों पर डाका डाला जा रहा है। इससे एेसा लगता है कि सरकार किसानों के साथ भेदभाव करते हुए उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक मानती है। अध्यादेश के विरोध में किसान सतीश जाटव, मोहित यादव, मोहित वर्मा, रोहित परिहार, राघवेंद्र परिहार, रत्नेश त्रिपाठी, गठू पांचाल, अमन सिंह, रामलखन आदि ने हाथों में काली पट्टी बांधकर खेतों में काम किया।
अतिरिक्त दहेज को लेकर पीड़ित ने लिखाई रिपोर्ट
जालौन। अतिरिक्त दहेज तथा कार की मांग पूरी न कर पाने पर ससुरालियों द्वारा मारपीट कर उत्पीड़न किए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पति, सास, ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया। बालम भट्ट निवासी श्रीमती राहत नाच पत्नी सुलेमान अहमद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी होने के बाद उसकी सास नजरीन ससुर इकबाल, देवर मोहसिन सुल्तान द्वारा लगातार 5 लाख रुपये नगद तथा एक कार की मांग की जा रही है। मेरे पिता ने अपनी सामर्थ्य अनुसार दहेज देकर मेरी शादी की थी। वह मेरे ससुरालीजनों की मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इस बात से नाराज मेरे ससुराली जनों द्वारा आये दिन मेरे साथ मारपीट की जाती है और मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा है। शनिवार को ससुराली जनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर कहासुनी हुई तथा उसी को लेकर मेरे साथ मारपीट की गयी। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी ससुराली जनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न मामला दर्ज किया गया।
18 अवैध देसी शराब के क्वार्टर के साथ युवक को दबोचा
जालौन। अट्ठारह अवैध देसी क्वार्टर ले जा रहे युवक ने पुलिस के मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है जो थैली में कुछ लिये है सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने चुर्खी वाल निवासी जाकिर अली पुत्र शादिक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 18 देसी क्वाटर बरामद किए गये।
दबंगों द्वारा अलग-अलग गांव में की गई मारपीट
जालौन। दो अलग-अलग स्थानों पर दबंग द्वारा मारपीट कर गाली गलौज किये जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की। लहचुरा निवासी शिवम पुत्र शिव प्रताप ने कोतवामली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके गांव के ही योगेंद्र तथा रोहन द्वारा शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर दी गई। तो वहीं और औरेखी निवासी मोनू बाल्मीकि पुत्र विनोद ने बताया कि गांव के ही नौशाद सभासद द्वारा उसके साथ लोहे की रॉड से मारपीट कर दी गई है। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर उक्त मामले की जांच शुरू कर दी।
प्रधान व सचिव की मिली भगत से म्रतक भी कर रहे मनरेगा का काम
जालौन। विकासखंड के ग्राम दहगुवां में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान व सचिव की मिली भगत से मृतक भी कर रहे हैं मनरेगा का काम। फर्जी तरीके से निकाला जा रहा है पैसा। मजदूरों ने जिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री से की शिकायत।
ग्राम दहगुवां निवासी सुरेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र मिश्रा, फूल सिंह, मान सिंह, रामकेश, रमेश चंद्र, मिश्रीलाल, बलजीत, नगू चौहान, राम चौहान आदि लोगों ने शिकायती पत्र जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजते हुए बताया कि ग्राम में प्रधान ने कर्मचारियों अधिकारियों से सांठगांठ करके मृतक मन्नू पुत कृपाई के नाम मनरेगा जॉब कार्ड फ़र्ची बनाकर पैसा निकालागया है। तो वहीं ग्रामीणों का कहना है यह तो एक बानगी है यदि एक बार भी है अगर सही ढंग से जांच की जाए तो आधा दर्जनों लोगों के ऐसे नाम उजागर हो जाएंगे। तो वही ग्राम प्रधान अपनी चाहेतो लोगों के जॉब कार्ड बनाकर अपने तरीके से पैसा हजम कर रहे हैं तथा जो अधिक उम्र के हैं खड़े होने में तकलीफ है ऐसे लोग भी नरेगा में कार्य दिखाकर बंदरबांट किया जा रहा है जबकि मजदूरी के असली लोगों को काम नहीं दिया जा रहा है। जिस की उच्चस्तरीय जांच कराकर कार्रवाई की जाये। जब इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी से बात की गई तो उनका कहना है कि यह सब मामला अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं आया है। ऐसा है तो मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ग्राम दहगुवा में ग्राम प्रधान व चौकीदार से परेशान हैं गांव के लोग
जालौन: उरई जालौन कोतवाली के ग्राम दहगुवा में ग्राम प्रधान चौकीदार से मिलकर गांव के लोगों की फर्जी सिका ते हैं करा रहे और फिर पुलिस से भारी सुविधा शुल्क पुलिस के नाम से लिए जाते विमल कुमार साहू वलजीतम फुल सिंह जीतू मिश्रा नागु चौहान रमेश चंद रामकेश राघवेंद्र शहद एक दर्जन ग्राम वासियों ने अपर पुलिस अधीक्षक जालौन को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया की ग्राम पंचायत के चुनाव नजदीक हैं चुनाव को लेकर ग्राम प्रधान चौकीदार की सांठगांठ से फर्जी शिकायतें कराते हैं जिससे प्रतिष्ठित व्यक्त की प्रतिष्ठा खराब होती तथा अन्य छोटे मोटे लोग गरीबी के कारण मजदूरी आदि करके पेट पाल रहे हैं उनको पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है अभी हाल में कृष्णा साहू पुत्र श्री विमल साहू निवासी दहगुवा के खिलाफ जुगल मेहतर के द्वारा फर्जी शिकायती पत्र दिया गया कि हमारी हमारी पत्नी की मारपीट की तथा गाली गलौज किया जबकि उसने स्वयं कोतवाली जाकर जुगल मेहता ने अपनी पूरी सही दास्तान बताएं और समझौता लेकर कोतवाल को दिया गांव वासियों ने अपर पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की किसी भी घटना की निष्पक्ष जांच करा कर तभी कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा करा रहे फर्जी शिकायतों के प्रति कानूनी कार्यवाही कराई जाए.
अलग अलग स्थानों पर दबंगो ने की मारपीट
जालौन। दो अलग-अलग स्थानों पर दबंग द्वारा मारपीट कर गाली गलौज किये जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की। लहचुरा निवासी शिवम पुत्र शिव प्रताप ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके गांव के ही योगेंद्र तथा रोहन द्वारा शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर दी गई। तो वहीं और औरेखी निवासी मोनू बाल्मीकि पुत्र विनोद ने बताया कि गांव के ही नौशाद सभासद द्वारा उसके साथ लोहे की रॉड से मारपीट कर दी गई है। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर उक्त मामले की जांच शुरू कर दी।
18 क्वार्टर शराब सहित युवक पकड़ा
जालौन। अट्ठारह अवैध देसी क्वार्टर ले जा रहे युवक ने पुलिस के मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है जो थैली में कुछ लिये है सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने चुर्खी वाल निवासी जाकिर अली पुत्र शादिक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 18 देसी क्वाटर बरामद किए गये।
ससुरालियों द्वारा मारपीट कर उत्पीड़न किए जाने की शिकायत पुलिस से की
जालौन। अतिरिक्त दहेज तथा कार की मांग पूरी न कर पाने पर ससुरालियों द्वारा मारपीट कर उत्पीड़न किए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पति, सास, ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया। बालम भट्ट निवासी श्रीमती राहत नाच पत्नी सुलेमान अहमद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी होने के बाद उसकी सास नजरीन ससुर इकबाल, देवर मोहसिन सुल्तान द्वारा लगातार 5 लाख रुपये नगद तथा एक कार की मांग की जा रही है। मेरे पिता ने अपनी सामर्थ्य अनुसार दहेज देकर मेरी शादी की थी। वह मेरे ससुरालीजनों की मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इस बात से नाराज मेरे ससुराली जनों द्वारा आये दिन मेरे साथ मारपीट की जाती है और मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा है। शनिवार को ससुराली जनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर कहासुनी हुई तथा उसी को लेकर मेरे साथ मारपीट की गयी। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी ससुराली जनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न मामला दर्ज किया गया।
पांच दिन तक गल्ला मंडी को किया जाएगा बंद
जालौन। मंडी शुल्क के विरोध में 21 से 26 सितंबर पर नवीन गल्ला मंडी बंद रहेगी। व्यापारियों ने मंडी निरीक्षक को इस आशय का ज्ञापन सौंपकर मंडी के अंदर व बाहर समान मंडी शुल्क लागू कराने की मांग की है। गल्ला व्यापार कल्याण संघ के अध्यक्ष योगेशचंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में गल्ला व्यापारी धर्मेंद्र दीवौलिया, डाडू महाराज, गोविंद तोमर, महेंद्र राठौर, गुड्डू दीवौलिया, संजू पाठक, संदीप तिवारी, अन्नू शिवहरे, मनोज शिवहरे, आत्मा पांडे, अमित राठौर, सौरभ अग्रवाल, नीरज अग्रवाल आदि ने बताया कि केंद्र सरकार ने मंडी परिसर को छोडक़र अन्य सभी स्थानों पर व्यापार करने पर मंडी शुल्क समाप्त कर दिया है जबकि मंडी परिषद में व्यापार करने वाले व्यापारियों से ढाई रुपए प्रति सैकड़ा से हिसाब से मंडी शुल्क वसूला जा रहा है जिससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। केंद्र सरकार को नीति सभी के लिए एक समान बनानी चाहिए। यदि शुल्क समाप्त करना है तो सभी का शुल्क समाप्त किया जाए अन्यथा सभी से शुल्क वसूला जाए। हकीकत यह है कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मंडी में ही मिलता है। इसके बावजूद मंडी के व्यापारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। मंडी शुल्क एक समान किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा के आवाहन पर मंडी के व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि दिनांक 21 से 26 सितंबर तक मंडी शुल्क के विरोध में गल्ला मंडी जालौन पूर्णत: बंद रहेगी। इस दौरान किसी प्रकार की खरीद फरोख्त नहीं की जाएगी। व्यापारियों ने इस आशय का ज्ञापन मंडी कार्यालय में मंडी निरीक्षक रिपुदमन सिंह को सौंपा है जिसमें उन्होंने मंडी बंद होने की सूचना के साथ ही मंडी शुल्क को मंडी के अंदर व बाहर एक समान करने की मांग की है।
ओटीपी पूछकर रुपए उड़ाए जाने व धमकी देने का लगाया आरोप
जालौन। व्हाट्सएप पर काल पर ओटीपी पूछकर रुपये उड़ाए। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़त ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम व्यासपुरा निवासी अखिलेश ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात उनके व्हासट्सएप नंबर पर कॉल आया कि लॉटरी में उनका व्हाट्सएप नंबर लकी नंबर चुना गया है। इसके लिए वह अपने एकाउंट की डिटेल भेज दे। उसने एकाउंट की की डिटेल भेज दी। इसके बाद उसका दोबारा से फोन आया और बताया कि उसके नंबर पर एक ओटीपी आया है। वह ओटीपी नंबर दे देगा तो रुपये उसके एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे जिसके बाद उसने ओटीपी नंबर भी बता दिया। इसके बाद उसका बैंक का मैसेज आया कि उसके एकाउंट से सारे रुपये निकाल लिए गए हैं। जब उसने दोबारा से उक्त नंबर पर फोन किया तो उसने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने एवं उसके नंबर का गलत इस्तेमाल करने की धमकी दी। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126