भगवती मिश्रा- प्रभारी जालौन तहसील

पार्टनरो की 75लाख की धोखाधड़ी न्यायालय के आदेश पर लिखा गया मुकदमा
जालौन। प्रॉपर्टी को लेकर आधा दर्जन पार्टनरो ने युवक के साथ 75 लाख की धोखाधड़ी कर दी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
अरुण कुमार वर्मा निवासी मोहल्ला चौधरियाना ने बताया कि उसके साथी अवनीश दुबे दिबियापुर औरैया रोड स्थित एक जगह लेकर आईटीआई कॉलेज बनाया था कॉलेज शुरू हो गया। जिसमें अवनीश दुबे ने एक समझौता पत्र लिखा था कि कॉलेज में अरुण वर्मा को प्रबंधक बनाया जायेगा और 8 साल बाद कॉलेज आपका हो जाएगा। जब कॉलेज खोला तो अवनीश दुबे ने कॉलेज में सामान आदि के तीन बार अपने खाते से 25 लाख तथा 20 लाख रुपये डलवाये एक वर्ष बाद जब उसने हिसाब करने को कहा तो तभी कहने लगी कि तुम्हारा इसमें कुछ भी नहीं है। उनके साथ उनका साथ अन्य स्टाफ के लोगों ने दिया और मुझे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया है। जबकि मेरे पास रिकॉर्ड है। इसकी शिकायत पुलिस तथा उच्च अधिकारियों से की लेकिन किसी ने भी सुनवाई नहीं की। जिसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली तभी न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने डॉ अवनीश दुबे दिबियापुर, अभिमर्दन सिंह मोहल्ला पुरानी नझाई, करण सिंह पनहरा, विनोद कुमार फरीदपुर औरैया राजू व विनय गुप्ता दिबियापुर के खिलाफ 420 समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया।

समाजवादी पार्टी के नेताओं को कानपुर पुलिस ने रोका किया नजरबंद
जालौन। कानपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक को महोबा जाते समय कानपुर पुलिस ने नजरबंद कर लिया। जिसके विरोध में नगर के सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपने पहुंचे। महोबा में क्रेशर व्यापारी इंद्रजीत त्रिपाठी की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई जिसके परिवारी जनों से मिलने जा रहे सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे एवं बहराइज के पूर्व विधायक के के ओझा अपने साथियों के साथ जा रहे थे तभी कानपुर पुलिस ने उन्हें कानपुर से गिरफ्तार कर लिया और कार्यकर्ताओं को सर्किट हाउस में ले जाकर नजरबंद कर दिया। जिसके विरोध में नगर के सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा एक राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा लेकिन मौके पर उपजिलाधिकारी नही मिले जिस कारण ज्ञापन नही सौपा जा सका। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष संतोष शर्मा, मोहित मिश्रा, अनुराग तिवारी, दीपक त्रिपाठी, सुधांशु शर्मा, भारती, विष्णु चतुर्वेदी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने शराब ले जाते दो लोगों को पकड़ा
जालौन। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों को पकड़ा जिनके पास से 34 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद किये।
पुलिस ने गश्त के दौरान मोहल्ला धर्मशाला में पहलवान सिंधी को 16 क्वार्टर समेत पकड़ा तो वहीं ग्राम हरकौती निवासी समर सिंह को 18 क्वाटर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान किया।

बैंक में रुपए जमा करने गए युवक के साथ धोखाधड़ी
जालौन। नगर की एक बैंक में जमा करने गए युवक के साथ ठगीबाजो ने दो लाख रुपए का कागज का बंडल देकर 15 हजार रुपये तथा मोबाइल लेकर नौ दो ग्यारह हो गये। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस में दी।
शिवप्रकाश वर्मा मोहल्ला सहाव नाका ने पुलिस में तहरीर देते हुये बताया कि वह नगर की एक बैंक में 15 हजार रुपये जमा करने गये थे। तभी वहां पर एक युवक मिला उसके हाथ में एक कागज का बंडल था उसमें मेरा फोन मांगा और कहा मुझे अर्जेंट बैंक ऑफ बड़ौदा उरई में पैसा जमा करना है। थोड़ी बात करा दो उसने मोबाइल से कहीं बात करने लगा और मुझे बोला कि आप ही है 15 हजार रुपये मुझे दे दो और में उरई अर्जेंट जा रहा हूं मेरा दओ लाख का लिफाफा आप रख लो में एक घंटे में आ रहा हूं मैंने रुपए और मोबाइल दे दिया जब वापस नहीं आया तो उसका बंडल खोलकर देखा तो उसमें कागज के टुकडें निकले। ठगी के शिकार हुए युवक ने मामले की तहरीर पुलिस ने दी।

पूर्व सपा अध्यक्ष एवं शासकीय अधिवक्ता की स्मृति में लगवाया वाटर कूलर
जालौन। मुंसिफी परिसर जालौन में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता रहे स्मृतिशेष मधुप्रकाश श्रीवास्तव की स्मृति में उनके अनुज जय प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट जालौन ने मुंसिफी परिसर में वाटर चिलर सिस्टम लगवाया जिसका उद्घाटन जिला जज अशोक कुमार सिंह जी ने किया।
एक हजार लीटर पानी की क्षमता वाले वाटर चिलर सिस्टम का उद्घाटन करते हुए जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर पानी की ये सुविधा अधिवक्ताओं और वादकारियों तथा जनहित के लिए लाभकरी होगा। इस मौके पर जिला जज व सी.जे.एम महेंद्र रावत जी एवं माननीय मुंसिफ मजिस्ट्रेट संदीप सिंह जी ने स्मृतिशेष मधुप्रकाश श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्प भी अर्पित करें। इस मौके पर नर सिंह दस गुप्ता, अजीज अहमद खान, असरफ अली, संतोष कुमार यादव,भूपेंद्र लिटोरिया, हेमेंद्र श्रीवास्तव, उमेश दीक्षित, श्री गोविंद स्वर्णकार, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अवधेश सिंह चौहान, दिनेश सिंह, हर्षित श्रीवास्तवआदि अधिवक्तागण एवम गजराज सिंह कुशवाहा, रामदास यादव, संतोष शर्मा, इकबाल मंसूरी, थोपन यादव,सोनू मांशुरी अध्यक्ष सपा, अरविंद यादव आदि सपा नेतागण मौजूद रहे। सभी अधिवक्ताओं ने स्मृतिशेष मधुप्रकाश श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी।

सपा के कद्दावर नेता मधु श्रीवास्तव को श्रदांजली देने पहुचे पूर्व कैविनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा
जालौन। जालौन के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के मजबूत स्तंभ मधु प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट को श्रदांजली अर्पित करने उनके निवास पर पूर्व केबिनेट मंत्री सपा के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा और सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी उनके घर पहुचे जहाँ उन्होंने श्रदांजली अर्पित की और उनके परिवार से मुलाकात की और भरोषा दिलाया कि समाजवादी पार्टी हमेशा उनके साथ है मंत्री जी के साथ पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा दीपू त्रिपाठी प्रदीप दिक्सित समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।

दंपति से मारपीट करने का आरोप
जालौन। दबंग द्वारा रंजिश के चलते दंपति के साथ मारपीट करने की शिकायत पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी पप्पू ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही कैलाश उससे रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते वह आए दिन गालीगलौज करते रहते हैं। बुधवार की रात वह उसके घर आए और गालीगलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट करने लगे। उसे बचाने आई पत्नी ज्योति के साथ भी मारपीट कर दी तभी शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल
जालौन। बुधवार की रात को बाइक से घर जा रहे युवक की बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बासइक सवार घायल हो गया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया है। माधौगढ़ थाना के ग्राम सिरसा दोगढ़ी निवासी 35 वर्षीय संजय सिंह तोमर बुधवार की शाम जालौन से अपने घर जा रहे थे। रात करीब साढ़े 9 बजे वह औरैया मार्ग पर स्थित पैट्रोल पंप से पैट्रोल डलवाकर घर जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। आसपास के दुकानदारों ने आरोपित ट्रक व चालक अभिषेक कुमार निवासी बकेवर औरैया को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। घायल के पुत्र राघव प्रताप सिंह ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी है।

मंडी में खरीद फरोख्त न होने से किसान परेशान मंडी शुल्क के विरोध में 21 से बंद है गल्ला मंडी

जालौन। मंडी शुल्क के विरोध में नवीन गल्ला मंडी के व्यापारी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 21 सितंबर से मंडी बंद किए हैं। मंडी में खरीद फरोख्त न होने से करीब छह करोड़ रुपए का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। इसके अलावा किसान भी अपना माल बेचने को लेकर परेशान हैं।
केंद्र सरकार ने मंडी के बाहर अनाज की खरीद फरोख्त करने पर मंडी शुल्क माफ कर दिया है जबकि मंडी के अंदर खरीद फरोख्त करने को लेकर ढाई फीसदी मंडी शुल्क लिया जा रहा है। गल्ला मंडी के व्यापारियों का कहना है कि यदि शुल्क समाप्त करना ही है तो सभी का किया जाए अथवा सभी से मंडी शुल्क वसूला जाए। बाहर मंडी शुल्क न लगने से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसी मांग को पूरा कराने के लिए मंडी के व्यापारी बीती 21 सितंबर से मंडी बंद किए हैं। हड़ताल के पांच दिन हो चुके हैं। मंडी में किसी भी प्रकार की खरीद फरोख्त नहीं की जा रही है। व्यापार न होने से मंडी परिसर में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। गल्ला व्यापार कल्याण संघ के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल व धर्मेंद्र दीवौलिया ने बताया कि मंडी बंद रहने से करीब छह करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ है। इसके अलावा मंडी बंद होने से किसान व पल्लेदार भी परेशान हैं। पल्लेदारों को जहां मजदूरी नहीं मिल रही है जिससे उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या है। पल्लेदार काम के लिए भटकते नजर आ रहे हैं। उधर किसान भी अपनी आवश्यकताआें की पूर्ति के लिए व्यापारियों को अनाज नहीं बेच पा रहे हैं जिससे किसान भी परेशान हैं। अभी मंडी दो दिन और बंद रहेगी।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126