खास खबरें जालौन…

भगवती मिश्रा- प्रभारी जालौन तहसील
तहसील क्षेत्र के 220 गांवो में से 71 गांवों में पानी की टँकीयो का निर्माण किया जाना है–एसडीएम
जालौन। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव को जल से आच्छादित किए जाने की योजना है। इसी योजना के तहत तहसील क्षेत्र के 220 गांवों में से 71 गांवों में पानी की टंकी का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए 56 गांवों में भूमि को चिन्हित कर रिपोर्ट भेज दी गई है। जहां शीघ्र ही टंकी के निर्माण का कार्य शुरू होगा। शेष गांवों में भी भूमि का चयन किया जा रहा है।
शासन की मंशा है कि प्रत्येक गांव जल से आच्छादित हो। पेयजल के लिए किसी भी गांव में लोगों को परेशान न होना पड़े। इसके लिए नमामि गंगे योजना शुरू की गई है। जिसके लिए प्रत्येक गांव में पानी की टंकी का निर्माण किया जाना है। इसी क्रम में एसडीएम गुलाब सिंह ने जानकारी देकर बताया कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के 220 गांवों में प्रथम चरण में 71 गांवों का चयन पानी की टंकी के बनवाने के लिए किया गया है। जिनमें भूमि का चयन किया जाना है। इन 71 गांवों में से 56 गांवों में टंकी निर्माण के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। भूमि को खाली कराकर उसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जा चुकी है। स्वीकृति के बाद शीघ्र ही पानी की टंकी के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इसके बाद शेष बचे हुए गांवों में भी भूमि का चयन की प्रक्रिया की जा रही है। इसके अलावा गांवों में सामुदायिक शौचालय भी बनवाए जा रहे हैं। जालौन ब्लाॅक की 62V ग्राम पंचायतों में से 51 ग्राम पंचायतों में भूमि का चयन कर लिया गया है। इनमें से 33 ग्राम पंचायतों में काम भी शुरू करा दिया गया है। शेष ग्राम पंचायतों में भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है।
ग्रामवासियो ने राशन कोटेदार के खिलाफ शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को दिया
जालौन: तहसील क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निवासी नरेश कुमार व अन्य ग्रामीणों ने राशन कोटेदार ग्राम रिनिया के खिलाफ शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी जालौन को दिया है।शिकायती पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त कोटेदार शासन केे निर्देशानुसार कार्ड धारकों को राशन नही दे रहा है।निर्देशित मात्रा से कम राशन दे रहा है। कोटेदार से कम राशन देने की बात कहने पर उसके लड़के द्वारा कार्ड धारकों को धमकी दी जारही है ।हीरापुर ग्राम वासियो ने उपजिलाधिकारी जालौन से मांग की है कि उक्त कोटेदार की जांच करवाकर कार्यवाही की जाये व ग्राम हीरापुर का राशन ग्राम हीरापुर में ही वितरित करवाया जाये।
गांव पंचायत में जगह न मिल पाने के कारण नहीं बनी अस्थाई गौशाला
जालौन। विकास खण्ड के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में में गौशाला की जगह न मिल पाने के कारण बनी गौशाला जिसके का आवारा जानवरों से किसान परेशान। समाजसेवी ने उपजिलाधिकारी से गौशाला बनवाये जाने की मांग।
कुठौंदा बुजुर्ग निवासी समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह से मांग करते हुए बताया कि उन्होंने कई बार शिकायत की कि गांव में गौशाला बनवाई जाये लेकिन लेखपाल तथा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अलग-अलग गलत तरीके से जगह न होने की रिपोर्ट दी थी जिसके कारण गांव में गौशाला नहीं बन सकी। जिसके चलते गांव में आवारा जानवरों से किसान परेशान हैं और फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे किसान अपने खेतों पर रात दिन रखवाली के लिए मजबूर है। उन्होंने उपजिलाधिकारी सही जांच कराकर गौशाला बनवाई जाने की मांग की है।
शराब के ठेका के पास खड़े युवक को 2 से 50 ग्राम चरस के साथ पकड़ा
जालौन। कोतवाली पुलिस ने ग्राम मोहनपुर कुदारी में शराब के ठेका के पास खड़े एक युवक को 250 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। दरोगा गंगाधर के साथ सूचना पर जाकर शराब के ठेके के पास खड़े जितेंद्र कुमार मोहनपुर कुदारी को दो सौ ग्राम चरस के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ कार्रवाई कर चालान किया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई
जालौन। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपाइयों द्वारा प्रत्येक बूथ पर मनाई गई। जिसमें ग्रामीण मंडल अध्यक्ष द्वारा खनुवा, लहचूरा के बूथों पर जयंती मनाई गयी।
ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज बादल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत पंडित दीनदयाल की 104 वी जयंती मनाई गयी। जिसमें प्रत्येक बूथ पर अध्यक्ष तथा कार्यकर्ताओं के अलावा पदाधिकारियो द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई और बूथों पर अध्यक्ष मनोज बादल द्वारा जयंती मनाई गयी। इस मौके पर वरिष्ठ नेता संजीव तिवारी, सूर्य कुमार अभी दुहौलिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर में वार्ड बॉय एल टी ना होने से मरीजों को परेशानी
जालौन। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिड़िया सलेमपुर में वार्ड बॉय तथा एलटी न होने से दूर दराज से मरीज तथा तथा उनके तीमारदारों को परेशानी का करनाठ पड़ रहा है सामना। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन से की। इतना ही नहीं अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने भी इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को लेकर तथा मौखिक रूप से अवगत कराया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छिरिया सलेमपुर में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। दूर दराज से आने वाले मरीजों को इसका सामना भी करना पड़ रहा है। बताते चलें कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो वार्ड बॉय की तैनाती थी जिसमें एक भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई एक वार्ड बाय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर लिया गया तो वहीं पर एलटी पर तैनात कर्मचारी को कोरोना में ड्यूटी पर लगाया गया। पिछले छह-सात माह से अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। दूर-दराज से आने वाली महिलाओं की जांच तथा बीमार मरीजों की जांच के लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण विजय शर्मा छिरिया सलेमपुर, संजीव कुमार आदि ने जिला प्रशासन से भी की है लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है। तो इस संबंध में अस्पताल में तैनात डॉक्टर आरके राजपूत से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस इस वक्त कई बार सीएमओ कार्यालय लिखित व मौखिक शिकायत देकर अवगत कराया गया है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126