भगवती मिश्रा-प्रभारी जालौन तहसील + त्रिलोकी नाथ गुप्ता
जनपद जालौन के दो अलग अलग स्थानों पर नदी में स्नान करने से तीन लोगों की मौत
जालौन। जनपद जालौन के दो अलग-अलग स्थानों पर नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम अभेदेपुर ( कोडा किरर्ही) भैरव घाट से सामने आई है जहां एक व्यक्ति यमुना नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूब गया है।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया।युवक का नाम रमेश (36 वर्ष लगभग) पुत्र रामप्रसाद दोहरे निवासी अभैदेपुर। तो वहीं दूसरी घटना सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम पाल सरैनी के पथरी घाट से सामने आई है जहां सरसई गांव के रहने वाले दो लोगों की भी स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई है।मृतक थाना चुर्खी क्षेत्र के ग्राम सरसई निवासी है ।मृतक हुए युवक में एक का नाम छोटू पुत्र नरेश कुशवाहा उम्र 15 वर्ष और वही दूसरे युवक का नाम मनीष प्रजापति पुत्र शिवपाल प्रजापति निवासी ग्राम सरसई है। फिलहाल डूबे हुए व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और स्थानीय लोगों तथा गोताखोरों की मदद से लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
जालौन जिले के दो जिला बनाने की मांग को लेकर बौद्धिक काउंसिल की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई
जालौन। नगर जालौन मेंअनिल .मित्तल के निवास पर बौद्धिक काउंसिल ग्रुप जालौन की एक आवश्यक बैठक ग्रुप के अध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। जालौन जिले के दो जिले बनाने व एक जिले का हेड क्वाटर जालौन नगर को बनाने की मांग को तेज करने पर सहमति बनी।बैठक में भगवती मिश्रा श्रवण कुमार श्रीवास्तव अनिल मित्तल आदि मौजूद रहे।बैठक का सफल संचालन ग्रुप के सचिव के सी पाटकार ने किया।
बच्चों के विवाद को तूल देने पर दोनों पक्षों के 5 अभियुक्तों को शांति भंग की आशंका में किया गिरफ्तार
जालौन।मो तोपखाना में दो परिवारों के छोटे बच्चों में खेलते समय आपस मे विवाद हो गया जिसको लेकर दोनों परिवारों के लोगो मे विवाद होने लगा ।सूचना पाकर घटनास्थल पर चौकी इंचार्ज राम जी दुबे ने दोनों परिवारों के लोगो को बहुत समझाया किन्तु वे लोग नही माने और आपस मे गुत्थमगुत्था हो गए ।ऐसी स्थिति में दोनों पक्षों के लोगो को गिरफ्तार करना पड़ा।नेहा राठौर श्रीमती रन्नो को गिरफ्तार कर लियाजबकि अजय व रमेश मौके से भाग गए।दूसरी ओर श्रीमती मंजू श्रीमती केश कली व संजय पकड़े गए किन्तु जगदीश भागने में सफल रहे।उपरोक्त अभियुक्तों को शांति भंग की आशंका में सुसंगत धाराओ में चालान कर दिया गया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126