बहिनो ने भाइयो के तिलक कर मनाया भैया दूज का त्योहार जालौन।नगर में भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बहिनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। दीपावली का पर्व धनतेरस से प्रारंभ होता है और भाइयों के प्रति बहनों की श्रद्धा और विश्वास के पर्व भाई दूज को समाप्त होता है ।मान्यता है कि इस दिन बहन के घर जाने वाले भाई के सामने यम भी अपना रास्ता बदल देते हैं। सदियों पुरानी परंपरा वर्तमान समय में भी आस्था और विश्वास के साथ कायम है। भाई-बहिन के पवित्र रिश्ते को पहचान देने वाले पर्व भाई दूज को श्रृद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया।बहिनों ने आंगन में चौक बनाकर भाइयों के हाथों में श्रीफल रखकर उनका तिलक किया। इसके बाद भाइयों की आरती उतारकर उनका मुंह मीठा कराया। भाइयों ने भी बहिनों को खुश रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी उन्होंने बहिनों को उनकी मनपसंद के विभिन्न उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन दिया। बहिनें इस खास दिन यमराज के नाम से दीपकर जलाकर उसे घर की दहलीज के बाहर रखें। ऐसा करने से यम की कुदृष्टि कभी भी भाई के उपर नहीं पड़ती। डिजिटल इंडिया के इस दौरान में सोशल मीडिया पर भी भाई दूज का पर्व छाया रहा। बहिनों व भाइयों के बीच भैया-दूज तिलक के फोटो व सेल्फी व्हाट्सएप और फेसबुक पर भेजने की होड़ रही। व्हाट्स एप पर मैसेज के जरिए भाई-बहनों ने अलग-अलग अंदाज में भैया-दूज की शुभकामनाएं दी।
भाई दौज के पर्व पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ने कोतवाल को तिलक कर मिठाई खिलाई महिलाओं की सुरक्षा व समस्याओं के निराकरण के लिए कृत संकल्पित-कोतवाल जालौन जालौन।कोतवाली जालौन परिसर में भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती उषा गुप्ता ने पूरी टीम के साथ जाकर कोतवाल सुनील कुमार सिंह और पुलिस भाइयों के साथ भाई दूज का त्यौहार मनाया तथा उनका तिलक कर मिठाई खिलाई ।कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने महिलाओं को सुरक्षा देने और समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया, इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उषा गुप्ता के साथ मण्डल अध्यक्ष सरिता कुशवाहा, प्रेमलता उपाध्याय, नीलम गुप्ता, सभासद अनीता द्विवेदी, नीलम वर्मा आदि उपस्थित रही।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.