भगवती मिश्रा-प्रभारी जालौन तहसील + त्रिलोकी नाथ गुप्ता
जन अधिकार पार्टी ने कृषि कानून नई शिक्षा नीति व श्रम नीति की कमियों को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा
जालौन।जन अधिकार पार्टी जालौन के प्रभारी तहसील जालौन क्षेत्र के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी जालौन सौरभ कुमार पांडे को सौंपा। ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून नई शिक्षा नीति व श्रम नीति की खामियो और प्रदेश सरकार द्वारा की जन विरोधी नीतियों डीजल पेट्रोल में बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने एवं सरकार द्वारा पिझडे वर्ग का आरक्षण समाप्त करने व क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू करने का विरोध किया गया।उक्त ज्ञापन में 17 सूत्री मांगे की गई है।इस मौके पर बालक राम दोहरे राजेन्द्र पाल सिंह कुशवाहा कृपाशंकर कुशवाहा अरविंद कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
जालौन तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी जालौन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ
विभिन्न विभागों से सम्बंधित 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए
जालौन।तहसील जालौन सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी जालौन सौरभ कुमार पांडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमे राजस्व विभाग से सम्बन्धित10 प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से सम्बंधित 4 प्रार्थना पत्र नगरपालिका परिषद का एक प्रार्थना पत्र विद्युत विभाग का एक प्रार्थना पत्र व जल निगम उरई से एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ।इस प्रकार कुल 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। उपजिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को उपरोक्त प्रार्थना पत्रों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर तहसीलदार जालौन सुशील कुमार कोतवाल जालौन सुनीलकुमार सिंह बी डी ओ जालौन एस डी ओ विद्युत कौशलेंद्र सिंह व अन्य विभागों से सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
महिला मोर्चा के नेतृत्व में टीमो ने कोंच नगर व ग्रामीण क्षेत्र में घर घर जाकर सदस्यता दिलाई व पत्रक बांटे
जालौन। महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती उर्विजा दीक्षित एवं जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बना जी के निर्देशानुसार आज कोंच नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा गुप्ता जी के आवास पर #मेरा परिवार भाजपा परिवार सदस्यता के अभियानके तहत लोगों को टोल फ्रीं नंबर(7505403403) पर बहनों को मिस कॉल करा कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं के बारे मैं जानकारी दी।इसी प्रकार कोच ग्रामीण महिला मोर्चा अध्यक्ष रानी पटेल पंचायत भवन में # मेरा परिवार_ भाजपा परिवार सदस्यता के अभियानके तहत लोगों को टोल फ्रीं नंबर (7505403403) पर बहनों को मिस कॉल करा कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई । प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की योजनाओं के बारे में सब को बताया। जिला अध्यक्ष ऊषा गुप्ता, जिला मंत्री श्रीमती अंजू अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष रानी पटेल एवं महिला मोर्चा की टीम के साथ घर घर जाकर सदस्यता दिलाई एवं पत्रक बांटे।
15 वे मित्र महोत्सव के आयोजन के सम्बंध बैठक सम्पन्न
बुन्देलखण्डी दिवारी नृत्य आयोजित किया जायेगा
जालौन। मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित एक बैठक में 15वें मित्र महोत्सव की रूपरेखा बनाई गई। जिसमें बुंदेली दिवारी नृत्य प्रतियोगिता के बारे में चर्चा की गई। बैठक का अयोजन 21 फुटा हनुमान मंदिर के सामने ओमशंकर कुशवाहा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें 15 वें मित्र महोत्सव के रूप में बुंदेलखंडी कार्यक्रम दिवारी नृत्य प्रतियोगिता की रूपरेखा बनाते हुए 28 व 29 नवंबर को कार्यक्रम आयोजित कराने के संबंध में मंगल सिंह चैहान ने प्रस्ताव रखा। जिसके बाद कार्यक्रम संयोजक सुशील कुशवाहा मास्टर ने बताया कि प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न होगी। जिसके पहले चरण 28 नवंबर को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके दूसरे चरण में विजेता टीमों को 29 नवंबर को बुंदेलखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के रूप में 21 फुटा हनुमान मंदिर के बगल में खाली मैदान को चुना गया। बताया कि रात के समय बुंदेली सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक धरोहर प्रचार प्रसार समिति के तत्वावधान में आयोजित होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समितियों का भी गठन किया गया। जिसमें आय व्यय प्रभारी मंगल सिंह चैहान एवं गौरीश, सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी राजू यादव, वीर सिंह यादव, मंच सज्जा धर्मेंद्र सिंह राजावत, भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी ओमशंकर कुशवाहा को सौंपी गई। बैठक का संचालन राजकुमार मिझौना ने किया। बैठक में औरेखी प्रधान रामबाबू, अंजनी कोटेदार, घनश्याम वर्मा, रामबाबू, रघुराज सिंह, पूर्व प्रधान जसवंत सिंह, अंचल कुशवाहा, वीरेंद्र आचार्यजी, तुलाराम, हरी दोहरे, राजकुमार, हरीसिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद जालौन द्वारा किया गया पुलिस अधीक्षक रवि कुमार का सम्मान
उरई । जनपद जालौन के मुख्यालय मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल पर कानून व्यवस्था, अपराधियों पर अंकुश लगाने, शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं माधौगढ़ क्षेत्र में पेट्रोल पंप की 19लाख रुपए के लूट कांड की चुनौती पूर्ण घटना को 19, घंटे सम्मिलित लुटेरों को पकड़ कर जेल भेज दिया गयामि पुलिस अधीक्षक श्री रविकुमार जी ने स्वयं कमान संभाली और उनके द्वारा लगाई गई जावाज टीम ने दुस्साहस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने में जो साहस दिखाया उससे जनपद की पुलिस का जहां मनोवल वढा वहीं जनपद की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास जागा तथा जिला को गौरवान्वित किया जिसकी सर्वत्र सराहना की जार रही है पुलिस अधीक्षक श्री रविकुमार जी द्वारा सराहनीय कार्य किये जाने पर उन्हें तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सीओ माधौगढ़ साहिदा नसरीन के साथ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ बीएल यादव, एलआईयू इंस्पेक्टर सुशील कुमार मिश्रा अजय कुमार अवस्थी प्रभारी निरीक्षक थाना माधौगढ़, सभाजीत मिश्रा प्रभारी स्पेशल आाँपरेशन ग्रुप, कुलभूषण सिंह प्रभारी सर्विलेंस,, प्रदीप कुमार , मोहम्मद आरिफ, योगेश पाठक, राजकुमार, दीपक कुमार , राजीव , श्रीराम प्रजापति, मनोज सोनकर, अभिलाख,विपिन कुमार, गौरव वाजपेयी , जगदीश चंद्र , कर्मवीर, रोहित सिंह रावत, विनय प्रताप सिंह, शैलेंद्र चौहान , रवि भदौरिया, चालक पनुीत कुमार , आकाश कुमार , राहुल कुमार , का0 चालक रहीश के साथ आए सभी पुलिस स्टाफ को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । वहीं पुलिस अधीक्षक श्री रविकुमार जी एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार जी तथा सीओ माधौगढ़ साहिदा नसरीन द्वारा संगठन के उपस्थित सभी पत्रकारों प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्रवण कुमार द्विवेदी जिला अध्यक्ष शालिगराम पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक श्री रविकुमार जी ,अपर पुलिस अधीक्षक एवं सी ओ माधौगढ़ का भब्यतम सम्मान किया । प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्रवण कुमार द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पत्रकार संगठित होकर रहे तथा पीत पत्रकारिता से वचे उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि माह के.तीसरे शुक्रवार को जिले के सभी थानो मे पत्रकारों के साथ बैठक हो ।पुलिस अधीक्षक ने घोषणा की कि जनपद के सभी थानों में माह के तीसरे शुक्रवार को पत्रकारों के साथ बैठक सुनिश्चित होगी । कार्यक्रम में मंचासीन स्कूल की प्रिंसिपल नूपुर ठाकुर , डायरेक्टर रजनीश जी संचालन सुरेन्द्र श्री वास्तव,नसीम सिद्दीकी ने संयुक्त रूप किया संरक्षक श्री नारायण द्विवेदी ने समापन किया अंत सभी पत्रकारों कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त जिला अध्यक्ष शालिगराम पाण्डेय ने किया। वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद जालौन ग्रामीण क्षेत्र से जगह-जगह से करीब 250 से ज्यादा पत्रकार पहुंचे। और सभी पत्रकारों को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित किया गया.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126