भगवती मिश्रा-प्रभारी जालौन तहसील + त्रिलोकी नाथ गुप्ता
नशे में धुत पति ने बात न मानने पर पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की
जालौन।थाना गोहन क्षेत्र के ग्राम दादनपुर में आज शाम दारू के नशे में धुत नत्थू कुशवाहा ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पत्नी ननकी देवी उम्र 40 वर्ष पति नत्थू कुशवाहा से किसी बात से नाराज होकर गांव से कुछ दूर निकल चुकी थी पीछे से आये पति ने कुल्हाड़ी से सर पर बार कर दिया और ननकी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक हत्यारे नत्थू कुशवाहा के सरावन में या सरावन के आसपास किसी स्थान पर छिपे होने की सम्भावना है।मौके पर अपर एसपी एवं क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन एलआईयू और फिंगरप्रिंट टीम गोहन थाना प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार मौजूद हैं ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारोपी पति की तलाश में जुट गई लेकिन हत्यारोपी पति अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है फिलहाल पुलिस चारों ओर उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
19 नवम्बर से राष्ट्रीय फायलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 40 टीमो द्वारा घर घर जाकर फायलेरिया की दवा खिलाई जाएगी– डॉ शक्ति मिश्रा
10 नवम्बर को टीमो में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण
डेंगू के मरीजो के लिये आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था
जालौन।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन के अधीक्षक डॉ शक्ति मिश्रा ने एक साक्षात्कार में बताया कि राष्ट्रीय फायलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नगर में व्यापक औषधि देकर (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन )फायलेरिया उन्मूलन की योजना के अनुसार 1997 से सर्वसाधारण को डी इ सी गोली की सिर्फ एक गोली के दायरे में लाया गया है।नगर जालौन में 40 टीमें बनाई गई हैजो 19 नवम्बर से प्रतिदिन नगर के 25 से 30 घरों में जाकर फायलेरिया की दवा खिलाएंगे । 10 नवम्बर को टीम में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।राष्ट्रीय फायलेरिया नियन्त्रण कार्यक्रम का उद्देश्य है कि फायलेरिया परजीवी वाहक अर्थात मच्छरो के लार्वा को मारने का उपाय करना।फायलेरिया की रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाना। नगर में डेंगू के लक्षण वाले मरीज पाए जा रहे है। डेंगू के मरीजों के लिए अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमे जिन मरीजो की प्लेटलेट्स 80 हजार से कम नहो उन मरीजो का इलाज किया जाता है।80 हजार से कम प्लेटलेट्स वाले मरीजों को मेडिकल कालेज रिफर कर दिया जाता है।
काफी अरसे से वांछित अपराधी को कस्बा चौकी इंचार्ज ने किया गिरफ्तार
जालौन।काफी अरसे से वांछित चल रहे अपराधी को तेज तर्रार चौकी इंचार्ज ने पकड़ा।मोहल्ला खटीकान निवासी आजाद कुरैशी पुत्र रमजानी एन डी पी एस एक्ट के अंतर्गत काफी दिनों से वांछित चल रहा था।मुखबिर की सटीक जानकारी पर चौकी इंचार्ज राम जी दुबे अपने हमराहियों के साथ दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।व अभियुक्त को धारा 21/22 एन डी पी एस एक्ट के तहत जेल भेज दिया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126