भगवती मिश्रा-प्रभारी जालौन तहसील + त्रिलोकी नाथ गुप्ता
सी एच सी जालौन में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी परखने के लिए मॉक ड्रिल की गई
जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद जालौन में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी परखने के लिए की मॉक ड्रिल की गई।इस मौके पर ए सी एम ओ डॉ वीरेंद्र सिंह की उपस्थिति में चिकित्सालय अधीक्षक डॉ शक्ति मिश्रा के निर्देशन में सफल मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल में डॉ कपिल डॉ योगेश आर्या फार्मेसिस्ट पी एन शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा। डॉक्टर्स के अनुसार, तीसरी लहर से निपटने के लिए मैन पावर एक बड़ा अहम रोल अदा कर सकता है। कोरोना की पहली लहर में मास्क, सैनिटाइजर आदि की किल्लत देखने को मिली थी। वहीं, दूसरी लहर में ऑक्सिजन सिलेंडर, अस्पतालों में बेड की भारी किल्लत हुई, जिसके कारण कई लोगों को जान गंवानी पड़ी। ऐसे में सवाल ये उठता है कि तीसरी लहर में ऐसा क्या किया जाए, जिससे लोगों की जान बचाई जा सके? दूसरी लहर की तरह देश में स्थिति ना बन जाए। कोरोना से निपटने की बेहतर तैयारी करके तीसरी लहर में मौतों को कम किया जा सकता है।
एम एल कान्वेंट स्कूल जालौन में बाल दिबस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
जालौन। एम एल कान्वेंट स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि राम जी दुबे चौकी इंचार्ज जालौन ने माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम अध्यक्ष एडवोकेट अजीज अहमद विशिष्ट अतिथि गिरीश कुमार गुप्ता नगरपालिका अध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा व श्रवण कुमार श्रीवास्तव ने पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये । मुख्य वक्ता सुनील यादव प्रवक्ता एन सी सी ने प्रेरणादायीं प्रसंगों से बच्चों का मार्गदर्शन किया। मुख्य अतिथि राम जी दुबे ने नेहरू जी के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। अध्यापक वीरेंद्र कुमार ने गिटार पर आरती की धुन बजाई व नृत्य अध्यापक नीरज कुमार ने अपनी कला का पदर्शन किया जिसकी सभी ने भूरि भूरि प्रसंशा की। कार्यक्रम का सफल संचालन स्पोर्ट्स टीचर ज्योति सिंह ने किया। कार्यालय प्रभारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर बच्चों ने मनोहारी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अंत मे विद्यालय के डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया।
हैलीकॉप्टर से टकराकर बिजली लाईन पर गिरा मोर, मौत!
जालौन। कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम चंदावली मे हेलीकॉप्टर से राष्ट्रीय पक्षी मोर टकराने के बाद वहीं से निकली 11000 की लाइन पर आ कर गिरी जिससे मौके पर मौत हो गई! चंदावली निवासियों ने बताया की हेलीकॉप्टर बहुत ही नीचे उड़ रहा था इसलिए उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई! लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया! चौकी कन्झारी स्टाफ़ ने जाकर सम्मान के साथ राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार किया!
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126