भगवती मिश्रा-प्रभारी जालौन तहसील + त्रिलोकी नाथ गुप्ता
कटीले व आरी वाले तारो पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग समाजसेवी ने डी एम से की
आवारा जानवरो के लिए कंट्रोल रूम खुलवाया जाए जिसमे डॉक्टर की व्यवस्था की जाए–अशफाक राइन
जालौन।संपूर्ण जिले में कटीला तार जो एमपी से आ रहा है। एशिया की सबसे बड़ी मंडी कानपुर से आरी वाला तार आ रहा है । दुकानदार बेच भी रहे हैं जिससे आवारा गाय खेतों में जाती है उससे कट जाती है। खून बहता है ।बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष ने डीएम से मांग की है कि कटीले आरी वाले तार बंद कराये जाए जिससे आवारा पशु घायल न हो सके ।आवारा जानवरों के लिए मुख्यालय पर कंट्रोल रूम खुलवाने का आदेश करें जिसमे डॉक्टर मौजूद रहे जिससे कहीं रोड पर गाय बीमार है या घायल है उसकी शिकायत उस कंट्रोल रूम पर की जाए और उसका सही समय पर इलाज हो सके संपूर्ण जिले की उरई कोंच कालपी माधौगढ़ नगर पालिकाओ को आदेशित किया जाए कि इनके खाने पीने का इंतजाम कराया जाए ।
अखिलेश यादव के निर्देशन पर जालौन के उरगावँ में 17 नवम्बर को विशाल प्रबुद्ध सम्मेलन
जालौन। राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव से जनपद के प्रबुध्द जन रामनरेश तिवारी(पम्मू महाराज) ,दीपू त्रिपाठी उरगाव, दीपक पाण्डेय (राष्ट्रीय खिलाड़ी), श्याम यादव पू ब्लाक प्रमुख, बलवान सिंह गुर्जर, विवेक शुक्ल ने मुलाकात की, जनपद में 17 नवंबर को उरगाव में होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन का सज्ञान लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में माताप्रसाद पाण्डेय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, वृह्माशंकर त्रिपाठी पूर्व मंत्री, प्रो अभिषेक मिश्र पूर्व मंत्री, पवन पाण्डेय पूर्व मंत्री, सतीश दीक्षित पूर्व मंत्री, संतोष पाण्डेय पूर्व विधायक, प्रदीप तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी शिरकत करेंगे, वर्तमान सरकार की गलत नीतियों से उप्र की जनता परेशान व बदहाल है इससे जनता को रूबरू करेंगे, इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक पाण्डेय ने वित्तविहीन शिक्षक कर्मचारियों, सविंदा कर्मियों, कस्तूरबा गाँधी के शिक्षको, खिलाड़ियों की समस्याओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखा ,उन्होंने आश्वाशन भी दिया सरकार बनने के बाद उक्त मुद्दों पर समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा, जनपद में ब्राह्मणों का युवा चेहरा विवेक शुक्ल को पार्टी में सम्मलित कर उन्हें जनपद के युवाओं तक समाजवादी नीतियों से परिचय कराने का कार्य सौपा। दीपू त्रिपाठी ने जनपद के समस्त वर्ग के प्रबुद्द् जनो का आवाहन किया कि 17 नवम्बर के प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होकर सफल बनाये।
ग्राम औरेखी की नहर की पुलिया एक लावारिस लाश बहती हुई मिली
जालौन।ग्राम ऑरेखी कोतवाली जालौन जनपद जालौन की नहर की पुलिया पर एक लावारिस शव बहता हुआ मिला है ।जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष है। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।  पहनावा सैंडो बनियान नीचे लाल नीला लोवर पहने हुए है रंग गेहूवा है अगर किसी व्यक्ति द्वारा पहचान की जाती है तो कोतवाली जालौन से तत्काल संपर्क करें।
मो० 9454403593
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126