देवस्थानी एकादशी पर जालौन नगर में भक्तो ने श्री हरि नारायण संकीर्तन यात्रा निकाली संकीर्तन यात्रा में भक्त गण हरि नाम संकीर्तन करते हुए चल रहे थे जालौन।जालौन नगर में देवस्थानी एकादशी 15 नवम्बर दिन सोमवार को श्री हरि नारायण संकीर्तन यात्रा द्वारिकाधीश मन्दिर जालौन से प्रारम्भ होकर छोटी माता मंदिर बम्बई बाले मन्दिर महंत के मंदिर से बाजपेई मन्दिर से लक्ष्मीनारायण मंदिर बड़ी बावली में पूजन उपरांत चौपला कुआँ मन्दिर से नाना महाराज मन्दिर से भृमण करती हुई लक्ष्मीनारायण मन्दिर ज्वाला गंज में समापन हुआ।संकीर्तन यात्रा में हरि नाम संकीर्तन करते हुए शिवराम महाजन बाचस्पति मिश्रा सोहनलाल गुप्ता विजय मिश्रा सीताराम हुंका महेंद्र सिंह के सी पाटकार अशोक रेजा सहित बड़ी संख्या में भक्त गण श्री मन नारायण नारायण हरि हरि कीर्तन करते हुए चल रहे थे।पौराणिक मान्यता के अनुसार देव उत्थानी एकादशी के पावन पर्व पर भगवान श्री विष्णु लक्ष्मी जी सहित द्वार द्वार पर आते है।एकादशी के दिन भक्तगणों ने अपने अपने मुख्य द्वार पर सूर्योदय से पूर्व रंगोली बनाकर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर श्री लक्ष्मी नारायण भगवान का स्वागत किया।
हरिजन एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को चौकी इंचार्ज जालौन ने किया गिरफ्तार जालौन।पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार द्वारा वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जालौन विजय आनन्द के कुशल पर्यवेक्षण में चौकी इंचार्ज जालौन राम जी दुबे ने हमराही के साथ मोती मस्जिद के पास से हरिजन एक्ट में वांछित अपराधी खलील अंसारी पुत्र हबीब निवासी मो भवानी राम को उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
समाजसेवी ने खराब पड़ी एक्सरे मशीन को ठीक करवाने की मांग जिलाधिकारी से की गरीब जनता परेशान हो रही हैं, बाहर पैथोलॉजी में एक एक्सरा 600 रुपये होता हैं जालौन।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में एक्सरे मशीन काफी समय से बंद पड़ी है। आम जनता बहुत परेशान होती है ।बाहर पैथोलॉजी से ₹600 मे एक्सरे कराना पड़ता है ।सरकार द्वारा एक्सरे फ्री होता है ।समाजसेवी मुहम्मद अशफाक राइन ने जिलाधिकारी जालौन से जनहित में मांग की है कि एक्सरा मशीन तत्काल प्रभाव से चालू कराने का आदेश करें ।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.