भगवती मिश्रा-प्रभारी जालौन तहसील + त्रिलोकी नाथ गुप्ता
एम एल कान्वेंट स्कूल में राज्य मंत्री का भब्य स्वागत किया गया
जालौन।एम एल कान्वेंट स्कूल जालौन में राज्य मंत्री रवि कांत गर्ग एवं अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल का विद्यालय के डायरेक्टर गौरव गुप्ता प्रधानाचार्य जयंत घोषाल व स्टाफ़ सहित बच्चों ने जोरदार स्वागत किया।विद्यालय के डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने मंत्री जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।व बच्चों ने मंगल तिलक किया । मन्त्रो जी बच्चों व स्टाफ को को फल व मिठाई वितरित किया।अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष संजय गुप्ता ने अपने सैकड़ो साथियो सहित मंत्री जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस मौके पर आशीष गुप्ता महेंद्र शुक्ला अरुण निरंजन अजीज अहमद श्यामा नन्द त्रिपाठी सगीर खान बलवीर यादव अवधेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
अचानक कई मार्ग दुर्घटनाओं से दहल उठा जालौन
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा ,तीनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत
जालौन। अचानक से कई मार्ग दुर्घटनाओं से दहल उठा जालौन। पहली घटना में मां बेटे हुए घायल जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद भेजा गया उच्च संस्थान।दूसरी घटना में घायल हुए वाइक सवार को आईं गंभीर चोटें तो उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। तो तीसरी घटना में बंगरा के आगे गनेरणा के पास वाइक सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंदा तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जालौन से दिल्ली बस चलवाने की मांग समाजसेवी ने मुख्यमंत्री से की
जालौन।समाजसेवी मुहम्मद अशफाक राइन ने जनहित में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि जालौन से दिल्ली बस चलवाई जाये।उल्लेखनीय है कि बहन मायावती के मुख्यमंत्रित्व काल मे राज्य सभा सांसद रामपाल ने जालौन से दिल्ली बस चलवाई थी लेकिन सरकार बदलते ही आर एम उरई ने यह सेवा बंद कर दी।जिससे जालौन से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कत होती है।कई बार पोर्टल पर शिकायत करने के वावजूद इसका कोई समाधान नही हुआ।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126