सरस्वती शिशु मंदिर में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया जालौन।सरस्वती शिशु मंदिर जालौन में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवती प्रसाद मिश्रा पत्रकार ने की। अमृत महोत्सव क्या है और इस बार आजादी का जश्न अमृत महोत्सव के तौर पर क्यों मनाया गया। देश में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने के लिए मार्च 2021 में गुजरात के साबरमती आश्रम अहमदाबाद से आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया था। यह समारोह वर्ष 2023 तक चलेगा।कार्यक्रम के संचालक के रूप में शिवराम महाजन जिला सह संघचालक महेश जी प्रांतीय समग्र ग्राम विकास राकेश लाक्षाकार जिला सम्पर्क प्रमुख रामेन्द्र जी सोहन लाल गुप्ता आनन्द जी कृष्ण गोपाल जी शिवकुमार बुधौलिया अनूप दीक्षित अंशुमान जीआदि उपस्थित रहे।
कन्हैयालाल बाल बिद्या मन्दिर में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जालौन। कन्हैयालाल बाल विद्या मंदिर जालौन में यातायात माह के उपलक्ष्य में आयोजित पुलिस की पाठ शाला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप के उपस्थित चौकी इंचार्ज राम जी दुबे ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन किया।विद्यालय के प्रबन्धक वैभव अग्रवाल ने श्री दुबे का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए चौकी इंचार्ज श्री दुबे ने कहा कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहियें जैसे कि सड़क पर बाये चलना चाहिए।लाल बत्ती पर रुकिये पीली बत्ती पर चलने के लिए तैयार रहिये और नीली बत्ती पर चलिए। ज़ेबरा क्रासिंग से पैदल सड़क पार करिए आदि यातायात के नियमो का पालन करना चाहिए।इस अवसर पर वैभव अग्रवाल आलोक खन्ना विपुल दीक्षित गंगाराम चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जालौन। बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में बुंदेलखंड की वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई ।बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नगर में भ्रमण करते हुए महारानी लक्ष्मीबाई अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा रानी तेरा नाम रहेगा जयघोष के साथ महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर फूल तथा माल्यार्पण किया। इस अवसर पर बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न दीक्षित इटहिया ने कहा आज अगर संसार में हम सब की पहचान है तो बुंदेलखंड की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की वजह से है इसलिए प्रत्येक बुंदेलखंडी का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि उनकी जयंती के अवसर पर एक पुष्प उन्हें जरूर समर्पित करें। इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से विवेक श्रीवास्तव लखन भदोरिया सद्दाम हुसैन अजमेरी राइन संदीप शर्मा रमाकांत निरंजन राम आसरे कुशवाहा सिक्की तोमर राजवर्धन राज सेंगर हर्षित आयुष शिवम डॉ अवनीश दीक्षित वसीम हक पत्रकार अशोक सोनी विनोद साहू भूप सिंह आदि सैकड़ों समाज सेवी उपस्थित रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.