भगवती मिश्रा-प्रभारी जालौन तहसील

जालौन ,, नोडल अधिकारी कोविड-19 पवन कुमार ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन का निरीक्षण । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश कोरोना से फैली महामारी से बचाव और निपटने के लिए वृहद स्तर पर टेस्टिंग बढ़ाए जाने के लिए कहा गया है । बताते चलें कि अभी तक जालौन समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में एटिजन टेस्टिंग के तहत करीब सात हजार लोगों की टेस्टिंग कराई जा चुकी है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई व्यवस्था और मरीज के पंजीकरण व्यवस्था देखकर संतुष्ट नजर आए नोडल अधिकारी । निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश राजपूत तहसीलदार जालौन बलराम गुप्ता नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डीएस कई विभागों के अधिकारियों के साथ मंत्रणा की साथ उन्होंने कोरोना ना संक्रमित हुए व्यक्ति ( जिसे की होम फॉर रेंट इन किया गया है) से बात कर हालचाल पूछा ।

जालौन। सरकारी हेडपंप में पानी भरने के लिए हुये विवाद में दबंगों द्वारा मारपीट किये जाने की शिकायत पर स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपियों को संरक्षण देकर उन्हें खुली छूट देकर उनके हौसले बुलंद हो जाने की शिकायत पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से की।
पीपरी गहरवार निवासी राम रानी पत्नी जगदंबा प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 22 अगस्त को गांव में ही सरकारी हैंडपंप पर वह पीने के लिए पानी भरने के लिए गई थी तभी उस सरकारी हेड पंपों पर कब्जा किये गांव के ही दबंग अन्नी वाजपेई ने गाली-गलौज करते हुए मेरे पानी भरने के बर्तन फेंक दिये। इतना ही नहीं उक्त दबंग पड़ोसी इस सरकारी हैड पर समर सेविल भी डाले हुये हैं। उक्त दबंग अपनी पत्नी रेखा पुत्री ज्योति तथा पिता दुर्गा प्रसाद ने गाली-गलौज कर मारपीट कर घायल कर दिया। इसकी सूचना स्थानीय थाने में दर्ज कराने गयी। तो पुलिस द्वारा उक्त लोगों के खिलाफ मामूली धाराओं में एनसीआर दर्ज कर ली गयी। लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उक्त आरोपी जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं उक्त आरोपी को स्थानीय पुलिस संरक्षण देकर उनके हौसले को बुलंद कर रही है।

जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद में घर में अकेली महिला के साथ दो युवकों ने घर में घुसकर मारपीट कर छेड़छाड़ कर देने की तहरीर पीडिता ने पुलिस में की। पीड़िता की तहरित पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
सलाबाद निवासी रेखा देवी पत्नी अनिल कुमार ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह वह घर में अकेली काम कर रही थी तभी गांव के अवधेश तथा संतोष कुमार निवासी ग्राम तांमा शराब पीकर घर में घुस आये और गलत नियत से छेड़छाड़ करने लगे। तभी विरोध किया तो दोनों उक्त दोनों दबंगों ने उसके साथ लात घुसो से पिटाई करने लगे। तभी उसने घबराकर शोर मचाना शुरू कर दिया और उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी आने लगे तभी पड़ोसियों को आता देख उक्त दबंग लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में घर में पत्थर मारने के विवाद की तहरीर पर पुलिस ने युवक को पकड़ा।
ग्राम हीरापुर निवासी कौशल किशोर ने पुलिस में तहरीर देते हुये बताया कि गांव के अवध किशोर शरारती किस्म का युवक है जिसने गुरुवार की शाम मेरे घर पर पत्थर फेंके तथा दरवाजे के सामने जूता टांग दिया। मना करने पर अभद्रता करने लगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने युवक को पकड़कर कार्रवाई कर चालान किया।

जालौन। एआरटीओ ने नगर के कोंच चौराहे पर चेकिंग के दौरान ओवरलोड ईटा से भरे 6 ट्रैक्टर तथा दो ट्रक पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया।
एआरटीओ मनोज कुमार ने कोंच चौराहे पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गयी जिसमें ईटा से भरे 6 ट्रैक्टरो को पकड़ा तथा बालू से भरे दो ट्रकों को पकड़कर चालान किया और सभी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर कोतवाली में खड़ा कराया।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126