22 नवम्बर को सँयुक्त किसान मोर्चा की लखनऊ मैं विशाल किसान पंचायत जालौन।सँयुक्त किसान मोर्चा ने लखनऊ में 22 नवंबर 21 को किसान पंचायत का आयोजन किया है।मजदूर संगठनों सी आई टी यू ने इसका समर्थन करते हुए सफल बनाने की अपील की है।जब भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना का सामना कर रही थी जनता मुसीबत में थी ।उस समय देश की सरकार ने आपदा में अवसर का नारा दिया। सितम्बर2020मे तीन कृषि क़ानून और तीन श्रम संहिता क़ानून संसद में किसी बहस के बहुमत के आधार पर पास कर दिए गए।ये कानून मूलत मजदूर और किसान विरोधी है।ये तीनों कानून देश व विदेश के कार्पोरेट जिसका प्रतिनिधित्व अडानी व अंबानी जैसे लोग करते हैं।उनको फायदा पहुंचा ने के लिए बनाये गए है।
समाजसेवी ने कंज्यूमर कोर्ट में शिकायत की है कि लाइट जाने पर बीएसएनएल टावर बन्द कर दिए जाते है। जालौन।नगर जालौन के समाजसेवी अशफाक राइन ने कंज्यूमर कोर्ट इंटरनेशनल भारत सरकार नई दिल्ली में शिकायत दर्ज करा दी है ।शिकायत का नंबर है3110031। संपूर्ण नगर में लाइट जाने पर बीएसएनल टावर नेट बंद कर दिए जाते हैं। जांच कराकर बीएसएनएल के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश करें ।
श्री लक्ष्मी नारायण रामचरित मानस संघ का 66 वा वार्षिकोत्सव आयोजित जालौन। श्री लक्ष्मी नारायण रामचरित मानस संघ का 66 वां वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। 20 नवम्बर को रात्रि 8 बजे रामायण पाठ व मानस मनीषियों के प्रवचन।21 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक मानस पर प्रवचन। 22 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक व रात्रि 8 बजे से समापन सभा।मानस संघ के अध्यक्ष दीपक मित्तल ने जालौन नगर व क्षेत्र की धर्म भीरु जनता से आग्रह किया है कि 1008 संत महावीर दास जी महाराज 1008 संत ईश्वर दास ब्रह्मचारी महाराज श्रीमती मिथलेश्वरी देवी श्री सुनीत कुमार मिश्र रामायणी के मुखारविंद से मानस प्रसंगों को श्रवण कर अपने जीवन को सफल बनायें।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.