भगवती मिश्रा-प्रभारी जालौन तहत्रील + त्रिलोकी नाथ गुप्ता
कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच की समीक्षा बैठक 23 नवम्बर को
जालौन।जिला अध्यक्ष मंच विद्यासागर मिश्र ने बताया कि कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एबं पेंशनर्ष अधिकार मंच जनपद जालौन की एक समीक्षा बैठक कल दिनांक 23-11-21को शाम 3से 5बजे तक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यालय विकास भवन उरई जालौन मे सम्पन्न होंगी जिसमे 30नंबर को इको गार्डन लखनऊ महारैली कीअभी तक की गयी तैयारी की समीक्षा होंगी जनपद जालौन के इस बैनर से जुड़े सभी जिलाध्यक्ष और उनकी कार्यसमिति से अनुरोध है की इस बैठक मे अबश्य प्रतिभाग करें साथ मे इस महा रैली की अभी तक की गयी तैयारी की समीक्षा के साथ और आगे क्या तैयारी करनी है उस पर चर्चा होंगी, इस बैनर तले सभी संगठनों से अनुरोध है की इस समीक्षा बैठक मे लखनऊ जाने बाली बस और जाने बालो की सूची अबस्य साथ लेकर आए।-विद्या सागर मिश्र जिलाध्यक्ष मंच, गुलाब सिँह संयोजक मंच, पलक नायक प्रधान महासचिव मंच, हरगोविंद दयाल श्रीवास्तव बरिष्ठ उपाध्यक्ष मंच, प्रताप सिंह संरक्षक ने संयुक्त रूप से अपील की है कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री एवं सभी जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी से अनुरोध है इस बैठक मे अबश्य प्रतिभाग करने का कस्ट करें।
श्री लक्ष्मी नारायण रामचरितमानस संघ के 66वे वार्षिकोत्सव पर राम के जीवन चरित्र पर प्रवचन किये
इस संसार मे बहु द्वारा सास की सेवा सर्वोपरि है— मानस मर्मज्ञ मिथलेश्वरी देवी
जालौन।श्री लक्ष्मी नारायण रामचरित मानस संघ के 66 वें वार्षिकोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में मानस मनीषियों ने रामचरितमानस पर प्रवचन किये । मानस प्रेमियों ने 1008 संत महावीर दास जी महाराज 1008 संत ईश्वर दास ब्रह्मचारी महाराज श्रीमती मिथलेश्वरी देवी श्री सुनीत कुमार मिश्र रामायणी के द्वारा भगवान राम लक्ष्मण सीता व हनुमानजी पर दिए गए प्रवचनों को श्रवण किया।तीसरे दिन मानस मर्मज्ञ मिथलेश्वरी देवी अपने प्रवचन में माता सीता के ससुराल जाते समय उमकी माता सुनैना द्वारा दिये गए उपदेशो के वर्णन के माध्यम बाबा तुलसी दास संसार की माताओ को उपदेश दे रहे है कि सास ससुर गुरु सेवा करिहौ, के अनुसार माता सुनैना सीता जी से कहती है कि यदि एक बार गुरु के चरणों में प्रणाम न कर पाओ या ससुर को प्रणाम न कर पाओ लेकिन सास को प्रणाम लिया या सास की बात मान ली सास की सेवा कर दी तो गुरु व ससुर को प्रणाम करने का फल भी मिल जाएगा।उपरोक्त प्रवचन के माध्यम से बाबा तुलसीदास संसार की माताओ को उपदेश दे रहे है कि बहु गुरु को प्रणाम न करे,ससुर को प्रणाम न करे लेकिन सास को प्रणाम कर ले तो उसे गुरु व ससुर के प्रणाम मरने का फल मिल जायेगा। तातपर्य यह है कि बहु के लिए सास की सेवा सर्वोपरि है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126