भगवती मिश्रा‘-प्रभारी जालौन तहसील + त्रिलोकी नाथ गुप्ता
मोहल्ला हिरदेशाह के निवासी पिछले 2 माह से पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे मोहल्ला वासियो ने पेयजल संकट से निजात दिलवाने की मांग डीएम से की
जालौन। मोहल्ला हिरदेशाह के निवासी पिछले 2 माह से पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे मोहल्ले के लोगों में रोष है। सभासद समेत मोहल्ले के लोगों ने डीएम से पेयजल आपूर्ति की समस्या को दुरुस्त कराने की मांग की है। नगर के मोहल्ला हिरदेशाह वार्ड नंबर 19 में नूर खां के मकान से आगे गढ़ा तक तकरीबन एक सैंकड़ा से अधिक घरों में जल संस्थान की पाइप लाइन तो पड़ी है लेकिन दो माह से अधिक समय बीत चुका है, उन पाइप लाइनों में पानी नहीं आ रहा है। पाइप लाइन में पानी नहीं आने से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। उन्हें सबसे अधिक दिक्कत पेयजल की हो रही है। मोहल्ले के लोगों लगभग 2 किमी दूर स्थित हैंडपंप से पानी भरने जाना पड़ता है। वहां भी घंटों लाइन में खड़ा रहने पर ही पानी मिल पाता है। जिससे उनकी नियमित दिनचर्या भी बिगड़ गई है। सुबह उठकर सबसे पहले पानी की समस्या ही मुंह बाए खड़ी रहती है। घर के सभी सदस्यों को पानी भरने पर ही लगना पड़ता है। लेकिन अभी तक मोहल्ले के लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जिससे मोहल्ले के लोगों में रोष है। मोहल्ले के प्रदीप कुमार, मानसिंह, रामलखन, रसूल बख्श, मंगल सिंह, उदयवीर सिंह, गंगाप्रसाद, देवेंद्र कुमार, लल्लू सिंह, रामस्वरूप, श्यामू, सरोज कुमार, हरगोविंद, अवधेश, संपत आदि ने डीएम प्रियंका निरंजन से जनहित में मोहल्ले में पेयजल संकट को दूर कराने की मांग की है।
अचानक मौसम के बदलाव के कारण सर्दी बढ़ी,सर्दी बढ़ने के चलते ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ी
जालौन। कुछ दिन पहले की बूंदाबांदी के कारण मौसम अचानक बदल गया जिसके कारण लोग घरो से कम निकले और इस बदले मौसम के कारण सर्दी बढ़ने लगी और गर्म ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गई और लोग इस सर्दी के मौसम के बचने के लिये स्वेटर जैकेट आदि पहन कर निकले इस अचानक बदलाव के कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखने लगीं इस अचानक मौसम के बदलाव के चलते आवारा फिर रहे गाय बैल बछड़े आदि जानवर सर्दी के रहते सुकुड़ते नजर आये फिलहाल नगर में अब सर्दी की झलक साफ दिखने लगी है, ऐसा माना जा रहा है कि अब यह सर्दी और अधिक बढ़ने लगेगी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126