नियमों को ताक पर रखकर जेसीबी से कराया जा रहा है काम योगी सरकार के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं कुरेपुरा प्रधान जालौन। योगी सरकार के आदेश हैं कि ग्रामों में कोई भी कार्य कराया जाए तो वह मजदूरों के द्वारा कराया जाएगा ताकि कोरोना की मार झेल रहे गांव के लोगों को रोजगार मिल सके! ग्राम में जेसीबी से कार्य कराने पर सख्त मनाई है परंतु जिला जालौन के कुठौद ब्लाक के ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार के ग्राम प्रधान शिव दास गुप्ता व उनके परिवारी जन इस समय योगी सरकार के आदेशों को लगातार ठेंगा दिखा रहे हैं और अपनी मनमानी पर उतारू हैं पिछले 8 दिन से लगातार जेसीबी से काम कराया जा रहा है! गांव में जेसीबी से ही तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है और जेसीबी से ही सड़कें बनवाई जा रही हैं जो कि नियम विरुद्ध है! तालाब की खुदाई व सौंदर्यीकरण के कार्य हेतु स्पष्ट निर्देश हैं कि मजदूरों से काम कराया जाए परंतु ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार में लगातार जेसीबी चल रही है और जेसीबी से तालाबों की खुदाई हो रही है! और सड़कें जो मनरेगा के तहत मजदूरों से डलवाई जानी चाहिए थी वह भी लगातार जेसीबी से ही डलवाई जा रही हैं! दीपक दीक्षित के घर के पास का तालाब, भगवती चौधरी के घर के पास नथू कहार के बगल के तालाब मे जेसीबी से ही खुदाई कराई गई! मैन रोड से नथू के तालाब तक इसी मिट्टी व जेसीबी से सड़क डलवाई गई है! हो सकता है कि बाद मे इसी सड़क के कार्य का रुपया प्रधान के खास व परिवारीजन के जाब कार्ड पर डालकर सरकारी धन का दुरुपयोग व बन्दरबाट हो! ग्राम प्रधान द्वारा योगीसरकार के आदेशो को ठेंगा दिखाकर कार्य कराने के चर्चे गांव के लोगों के बीच में है! ग्राम प्रधान के इस कार्य से सरकार की भी किरकिरी हो रही है! कुछ दिन पूर्व भी एक तालाब की खुदाई जेसीबी से कराई गई थी और इसकी मिट्टी ट्रैक्टरों से डलवाकर सड़क डलवाई गई थी! इस बात का अनुमान लगाया गया था कि कुछ खास लोगों व प्रधान के परिवारी जन के जॉब कार्ड पर इस सड़क का पैसा निकाला जाएगा और उसमें बंदरबांट किया जाएगा! इस सड़क निर्माण को खंड विकास अधिकारी कुठौद ने भी गलत बताया था! परंतु आज तक उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई! सिर्फ़ जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है! पिछले 1 सप्ताह से लगातार जेसीबी चल रही है जिससे लोगों के बीच चर्चा है कि या तो अधिकारी की सह पर जेसीबी से कार्य हो रहा है! या फिर अधिकारी दबाव महसूस करके कुछ बोल नहीं पा रहे हैं! फ़िलहाल कुरेपुरा प्रधान द्वारा जेसीबी से कराया जा रहा कार्य नियमविरुद्ध है! और अधिकारी की चुप्पी उनके इस कार्य को बढावा दे रही है!
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने तहसील जालौन में ग्रामीणों को स्वामित्व घरौनी वितरित की जालौन।स्वामित्व योजना के तहत जालौन तहसील सभागार में ग्राम लौना सिकरी राजा गायर दहगुवां हरकौती खर्रा सहित कई अन्य गांवों के लोगो को घरौनी वितरित की गई इस अवसर पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने स्वयं लोगों को स्वामित्व वाली घरौनी वितरित की।उपजिलाधिकारी राजेश सिंह तहसीलदार बलराम गुप्ता की उपस्थिति में लगभग 50 ग्रामीणों को घरौनी वितरित की गई।
थाना नदीगांव में शनिवार समाधान दिवस में आई 6 शिकायतें एक का निस्तारण जालौन।थाना नदीगांव में शनिवार समाधान दिवस की अध्य्क्षता थाना प्रभारी सीओ गौरव सिंह ने की जिसमें 5 शिकायतें राजस्व विभाग की और एक पुलिस से सम्बन्धित शिकायत आई और एक का मौके पर निस्तारण किया गया!इस मौके पर एसओ गौरव सिंह,एस आई जीतेन्द्र चंदेल,लेखपाल अमर चंद,नरेंद्र आलोक, राम कुमार,अरविन्द कुमार, नगर पंचायत से जीतेन्द्र पटेरिया, समाज सेवी जगपाल, हेमंत यादव, पत्रकार नन्दलाल चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे!
संजय श्रीवास्तव- समूह सम्पादक (9415055318) शिविलिया पब्लिकेशन- लखनऊ, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम