ग्राम अकोढ़ी दुबे में देर रात अधेड़ महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई जालौन।जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे में देर रात अधेड़ महिला की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई। महिला रात्रि में जब शौच क्रिया करने को गई थी उसी समय उसकी हत्या कर दी गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका के भाई के मुताबिक उसके पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की। पूंछताछ के लिए पुलिस ने पति समेत कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में नियमित सफाई करवाने की व्यवस्था की मांग खण्ड विकास अधिकारी से जालौन।विकास खण्ड जालौन के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में नियमित सफाई न होने के कारण नालियाँ चौक हो गई है।जिस वजह से आम रास्ते मे पानी बह रहा है। दुर्गंध से बजबजाती नालियों व गन्दगी के कारण मच्छर मक्खी की भरमार हो गई जिससे संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है।जिससे ग्रामवासियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने खण्ड विकास अधिकारी जालौन से मांग की है कि अविलम्ब ग्राम में नियमित सफाई की व्यवस्था करवाई जाए जिससे ग्राम वासियो को राहत मिल सके।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जालौन नगर के तत्वावधान में वनविहार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जालौन।स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज उरई रोड जालौन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में जालौन नगर के वन विहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवा ध्वज फहरा कर किया गया।इस अवसर पर जिला प्रचारक शिवम जी ने स्वयंसेवको को उद्बोधित किया। खेल कूद के बाद राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीत गाये गए। इस अवसर पर जिला सह संघचालक शिवराम जी, जिला कार्यवाह गौतम जी, जिला प्रचारक शिवम जी,जिला व्यवस्था प्रमुख मोहित जी, समग्र ग्राम प्रान्त प्रमुख महेश जी, नगर संघ चालक अशोक जी ,नगर कार्यवाह सीताराम जी , सह नगर कार्यवाह रामेन्द्र जी , नगर प्रचार प्रमुख अंशुल जी , नगर प्रचारक साहिब जी , कौशल जी, अभय प्रताप सिंह सोनू चौहान वाचस्पति मिश्रा अनिल मित्तल अनूप , दीपक सहित लगभग 150 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
संजय श्रीवास्तव- समूह सम्पादक (9415055318) शिविलिया पब्लिकेशन- लखनऊ, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम