खास खबरें जालौन…

भगवती मिश्रा- प्रभारी जालौन तहसील
जालौन: फिर बढ़ाया जालौन पुलिस ने क्राइम फ्री जालौन की ओर एक और कदम. पुलिस अधीक्षक जालौन यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में कुठोर थाना पुलिस ने लगाई इस हफ्ते अपराधियों की धरपकड़ की हैट्रिक. 5 दिन के भीतर तीसरी बड़ी कामयाबी के बाद आम जनमानस में सुखद संकेत. रविवार को फिर से कुठोद थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी के नेतृत्व में हदरुख चौकी दिव्य प्रकाश ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को करीब 850 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया ।क्षेत्राधिकारी कार्यालय में हुआ खुलासा।
हंड्रेड डायल 1591 पर तैनात पुलिस कर्मियो की गोपनीय जांच कराये जाने की ग्रामीणो ने पुलिस अधीक्षक से की मांग
जालौन। हंड्रेड डायल 1591 अपने दलालों के माध्यम से लोगों के साथ उत्पीड़न कर रही है।जो लोग इसका विरोध करते उनपर बिभिन्न धाराओं में पकड़ कर थाने में बंद करने धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से हंड्रेड डायल 1591 पर तैनात पुलिस कर्मियों की गोपनीय जांच कराए जाने की मांग की।
गांव-गांव शहर तथा नगर में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रख्यात हंड्रेड डायल पुलिस से जहां लूट राहजनी तथा गांव में होने वाले झगड़े पर एक फोन पर 25 से 30 मिनट मे पहुंचने वाली हंड्रेड डायल पुलिस पर अब लोगों का विश्वास उड़ता जा रहा है सरकार की जनकल्याणकारी योजना को हंड्रेड डायल के कुछ पुलिसकर्मी पलीता लगाने पर लगे हुए हैं।100 डायल पुलिस में तैनात कुछ कर्मी इससे अपनी कमाई का जरिया बनाए हुए हैं। कोतवाली क्षेत्र में चलने वाली हंड्रेड डायल 1591 पर जो भी पुलिसकर्मी तैनात हैं अपने कर्तव्य का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं अपने दलालों के माध्यम से लोगों को जमकर लूट का घसोट कर रहे इतना ही नहीं गांव में इनके चहते दलाल जो हैं वह अपने आसपडोस मे होने बाले छोटे मोटे झगडो का 100डायल पुलिस कर्मियो को व्यक्तिगत फोन करके बुलाकर जनता का शोषण कराते हैं।जबकि उक्त झगडे की दोनो पक्ष पुलिस को सूचना तक देने के लिये तैयार नही होते हे।इतना ही नही गांव में होने वाले अवैध जुआ शराब धंधो की यह लोग चौथ भी लोग से जमकर वसूल करते हैं जब भी हंड्रेड डायल राउंड पर गांव गांव में निकलते हैं तो कुछ चंद चहतो के घर में जाकर चाय नाश्ता मे अपना समय गुजारते हैं खनुवां,धनौरा लहचूरा,वादी गांव के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशबीर सिंह से मांग करते हुए कहा कि 1591 पर तैनात पुलिसकर्मियों की गोपनीय जांच कराई जाए।जिससे जनता के उत्पीडन को रोका जा सके।
पुलिस ने पैदल मार्च कर सामाजिक दूरी तथा मुंह पर मास्क लगाने का लोगो को दिया संदेश
जालौन। स्थानीय पुलिस ने नगर के मुहल्ले तथा बाजार मे पैदल गश्त करते हुये लोगो को आपस मे सामाजिक दूरी तथा मुंह पर मास्क लगाकर घर से निकलने का दिया संदेश। एसएसआई आन्नद कुमार अपने दल बल के साथ नगर के बाजार झंडा चौराहा,सब्जी मंडी,तहसील रोड तथा नगर के मुहल्लो मे पैदल गश्त करते हुये लोगो को जागरुक करते हुये यह संदेश दिया कि घर से जब भी निकलो मुंह पर मास्क अवश्य लगाओ तथा आपस मे सामाजिक दूरी बनाओ।
चचेरे भाई ने की मारपीट
जालौन। चचेरे भाई के साथ पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट किए जाने की शिकायत चचेरी बहन ने पुलिस से की पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया। सुढार साला बाद निवासी प्रीति देवी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया पारबारिक विवाद के चलते मेरे चाचा के लड़के अनुरुद्व मेरे साथ गाली गलौज करने लगे गाली देने से मना करने पर उसने मेरे साथ मारपीट कर दी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी अनुरुद्व को पकड़कर शांति भंग में चालान किया।
खंडजा के बिबाद मे हुई मारपीट
जालौन।खड़ंजा को लेकर हो रहे विवाद में पड़ोसी ने अपनी पत्नी और पुत्र के साथ मिलकर मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुये की।
सहाव निवासी रणबीर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया के गांव में खड़ंजा को लेकर पड़ोसी लाल सिंह से उसका विवाद हो रहा था तभी लाल सिंह की पत्नी ममता तथा उसका पुत्र सोनू में आकर गाली गलौज शुरू कर दी गाली देने से मना करने पर तीनों ने मिलकर मारपीट कर दी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी।
सघन चेकिंग अभियान मे एक दर्जन दोपहिया बाहनो से 52सौ रुपया सम्मन शुल्क बसूला गया
जालौन।बगैर मुंह पर माक्स लगाएं तथा हेलमेट पहने दोपहिया एक दर्जन वाहनों को पुलिस ने चालान काट कर 5200 रुपया संम्मन बसूला। लगातार लोगों को जागरूक करने के बावजूद भी लोग बगैर मुंह पर मास्क लगा करकर तथा बगैर हेलमेट पहनकर घरों से निकल रहे हैं रविवार को स्थानीय पुलिस ने नगर के 2 स्थानों पर अलग-अलग सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें एक दर्जन वाहन ऐसे निकले जिनके चालक बगैर हेलमेट तथा मास्क लगाए हुए थे उन्हें रोककर उनके चालान काटे तथा उनसे 52 सो रुपए सम्मन शुल्क भी बसूला गया।
जालौन: खड़ंजा को लेकर हो रहे विवाद में पड़ोसी ने अपनी पत्नी और पुत्र के साथ मिलकर मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुये की।
सहाव निवासी रणबीर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया के गांव में खड़ंजा को लेकर पड़ोसी लाल सिंह से उसका विवाद हो रहा था तभी लाल सिंह की पत्नी ममता तथा उसका पुत्र सोनू में आकर गाली गलौज शुरू कर दी गाली देने से मना करने पर तीनों ने मिलकर मारपीट कर दी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी।
जालौन: बगैर मुंह पर माक्स लगाएं तथा हेलमेट पहने दोपहिया एक दर्जन वाहनों को पुलिस ने चालान काट कर 5200 रुपया संम्मन बसूला।
लगातार लोगों को जागरूक करने के बावजूद भी लोग बगैर मुंह पर मास्क लगा करकर तथा बगैर हेलमेट पहनकर घरों से निकल रहे हैं रविवार को स्थानीय पुलिस ने नगर के 2 स्थानों पर अलग-अलग सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें एक दर्जन वाहन ऐसे निकले जिनके चालक बगैर हेलमेट तथा मास्क लगाए हुए थे उन्हें रोककर उनके चालान काटे तथा उनसे 52 सो रुपए सम्मन शुल्क भी बसूला गया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126