खास खबरें जालौन…

भगवती मिश्रा- प्रभारी जालौन तहसील
पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट
जालौन। पारिवारिक विवाद के चलते काली तथा मारपीट किये जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की।
मोहल्ला जोशियाना निवासी ब्रजपाल पुत्र जयपाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका हमीर सिंह से उसका परिवारिक मामले को लेकर विवाद हो रहा था। तभी उसका पुत्र मनोज आकर गाली-गलौज करने लगा गाली देने से मना करने पर उक्त दोनों ने मिलकर मेरे तथा मेरे बेटे चंद्रशेखर के साथ मारपीट कर दी।
मारपीट की शिकायत पत्नी ने पुलिस से की
जालौन। पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट किये जाने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में की। सिकरी राजा निवासी साक्षी पत्नी मनीष शिवहरे ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति मनीष आये दिन उसके साथ मारपीट करते रहते हैं। सोमवार को उसने सुबह से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न
जालौन। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक अभिनंदन गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव के निर्देशानुसार संपन्न हुई। इसमें बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सोनू मंसूरी ने की। संचालन नगर महासचिव अरविंद यादव ने किय। जिस पर कुछ बिन्दुओ पर चर्चा की गयी। जिसमे 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक बूथ पर बोर्ड बड़वाये जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गई हो।अगस्त क्रांति की समाजवादी दिशा बाइस में बाइसिकल प्रत्येक बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में वितरण कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सेक्टर प्रभारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इसी के साथ जिला अध्यक्ष के अनुसार नगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नृत्य के आव्हान पर जो भी कार्यक्रम या ज्ञापन, धरना प्रदर्शन, आंदोलन, इत्यादि होंगे वह कार्यक्रम बगैर जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष की अनुमति के नहीं किए जाएंगे। जब भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नृत्य के आव्हान पर कोई भी कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा तो उसमें समस्त समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पदाधिकारी गण सामूहिक रूप से एकत्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। इतना ही नही पूर्व समय में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं या जाति विशेष के लोगों पर पुलिसिया कार्रवाई की बैठक में निंदा की गई और इस अवसर पर इकबाल मंसूरी पूर्व नगर अध्यक्ष ने कहा गया कि जालौन पुलिस अपना रवैया बदले। सरकारे आती जाती रहती है। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन वरिष्ठ नेता मानसिंह वर्मा, वरिष्ठ नेता कैलाश यादव, गजराज कुशवाहा, रामदास यादव, महेंद्र निरंजन, इमरान मंसूरी नगर उपाध्यक्ष, विनय श्रीवास्तव नगर उपाध्यक्ष, सभासद जैद सिद्दीकी सभासद, सभासद सोमिल याज्ञिक, वव्लू वर्मा, नगर उपाध्यक्ष, नासिर खान, लोकेंद्र पटेल नगर उपाध्यक्ष, मंगली राईन, फरीद अंसारी, शेखर श्रीवास्तव, सत्येंद्र पटेल, ध्रुव कुशवाहा, फानिश खान,मोहम्मद इसरार , कपिल यादव, इस्हाक मंसूरी, सुनील बर्मा, टिंकू निरंजन ,खालिद शाह, मुजीब उर रहमान सिद्दीकी, कपिल यादव, धर्मजीत यादव, अकरम सिद्दीकी, इनायत सिद्दीकी आदि पार्टी के कार्यकर्ता व नेता गण मौजूद रहे।
रिश्तेदार बनकर ठगे 25 हजार रूपये
जालौन। फोन पर रिश्तेदार बनकर 25 हजार रुपये ट्रांसफर करने का झांसा देकर 25 हजार खाते से निकाले जाने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में की।
सींगपुरा निवासी नंदराम ने कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि उसकी मोबाइल पर एक फोन आया कि हम आपके रिश्तेदार बोल रहे हैं आपके खाते में 25 हजार रुपये ट्रांसफर करना आप अपना ओटीपी, खाता नंबर और आधार नंबर बताये। उसके झांसे में आकर मैंने उसे सब कुछ बता देंगे। जिसके चलते उसने मेरे खाते से रुपए तो ट्रांसफर को नहीं किये बल्कि मेरे खाते से 25 हजार निकाल लिये।
जुआ खेलते 9 जुआरियों को पुलिस ने पकडा
जालौन। रविवार की देर शाम के अलग-अलग दो स्थानों से स्थानीय पुलिस ने जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पकड़ा जिनके पास से तलाशी और पढ़ से 4 हजार 330 बरामद किए गये। स्थानीय पुलिस ने मोहल्ला तोपखाना में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे आलिम, फारुख, शाहरुख तथा शहवान, असलम को पकड़ा जिन की तलाशी लेने पर उनके पास से 2 हजार तथा फड़ से 250 बरामद किये। तो वही ग्राम शहजादपुरा में कैलाश, करन सिंह, विनोद, शारदा को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा जिनकी जामा तलाशी के दौरान 900 तथा फड़ से 170 बरामद किये।
33 केवी की झूलती लाइन बनी परेशानी का सबब
जालौन। नगर के मोहल्ला भवानीराम बिजली घर के पीछे 33 केवी के झूलते तारों से दुकानदार तथा राहगीरों को हो रही है भारी परेशानी। दुकानदारों ने जिलाधिकारी से झूलते तारों की व्यवस्था कराये जाने की गुहार लगायी। दिया तले अंधेरा वाली कहावत बिजली विभाग पर साबित हो रही हो बिजली विभाग पर साबित हो रही है। उपखण्ड कार्यालय के ठीक बगल उरई नहर के पास 33 केवी लाइन पूरी तरह से नीचे झूल रहे हैं जो हाथ से भी पकड़ में आ जायेगी। जबकि इतनी बड़ी लाइन जो कि तीन चार फुट दूरी से खींच लेती है लेकिन दुकानदारों ने इसकी कई बार शिकायत की लेकिन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मूकदर्शक बने हुये तमाशा देख रहे हैं। जिसका खामियाजा किसी भी दिन वहां से निकल रहे लोगों का उठाना पड़ सकता है और किसी भी दिन बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। दुकानदार गुड्डन भदौरिया, अजमेरी, अलीमुद्दीन मिस्त्री आदि लोगों ने जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर से मांग करते हुए इस समस्या का शीघ्र निस्तारण कराये जाने की मांग की। अगर इसकी जल्द सुनवाई नहीं की गई तो किसी भी दिन बहुत बड़ा हादसा या बड़ी घटना घटित हो सकती है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126