भगवती मिश्रा प्रभारी जालौन तहसील

जालौन: नगर के एक मुहल्ले में नाबालिग युवक के साथ युवक ने दुष्कर्म कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ा। मोहम्मद आजम अंसारी मोहल्ला तोपखाना निवासी ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि मोहल्ले का युवक आसिफ अंसारी उसके पुत्र को खेलने के बहाने बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक ढंग से दुष्कर्म कर दिया। पुत्र के शोरगुल मचाने से लोग आ गये और आरोपी लोगो को आता देख भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर युवक को पकड़ा

जालौन: मंगलबार को इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) जालौन में “नेशनल एससी-एसटी हब के अंतर्गत क्षमता निर्माण” प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी महोदय डॉ मन्नान अख्तर (IAS), मुख्य विकास अधिकारी पी० के० श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबन्धक अनुपम गुप्ता, उपायुक्त एन०आर०एल०एम०, अशोक गुप्ता एवं खण्ड विकास अधिकारी जालौन महिमा विद्यार्थी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित सभी महिला प्रतिभागियों को महिला सशक्तिकरण की बात करते शासन की रोजगारपरक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन्ने हेतु प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने महिलाओं में खुद में विश्वास की उर्जा को जाग्रत करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम से सिलाई एवं उद्यमिता के गुर सीखकर स्वावलंबी बन्ने हेतु प्रेरित किये। अग्रणी जिला प्रबन्धक महोदय द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम उपरांत स्वरोजगार हेतु बैंक द्वारा सहायता हेतु आश्वस्त किया तथा मेहनत व लगन के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक विभाष कुमार साहा द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अग्रणी जिला कक्ष से अधिकारी श्री पंकज सिंह, स्वयंप्रकाश शुक्ला, रवि शुक्ल, किशन गुप्ता, संतोष पांचाल, यशपाल, कंधीलाल समस्त RSETI स्टाफ उपस्थित रहे। संकाय सदस्य रवि शुक्ला द्वारा कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन किया।

जालौन: नगर में कौच चौराहा पर बनी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर बना चबूतरा पूरी तरह से जीर्णोक्षीण हो गया है लेकिन इसके बावजूद भी नगरपालिका तथा स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
एक ओर प्रदेश सरकार महापुरुषों की मूर्तियों पर विशेष ध्यान दे रही है और लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी नगरपालिका तथा स्थानीय प्रशासन महापुरुषों की मूर्तियों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही हाल नगर के कोंच चौराहे पर बनी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर बना स्मारक का है। यहाँ की मूर्ति के आसपास चबूतरा पूरी तरह से टूट गया है जिस पर नगरपालिका तथा स्थानीय प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्मारक टूट जाने से रात के समय आवारा जानवर बैठे रहते हैं। कभी किसी अनियंत्रित वाहन से मूर्ति को भी क्षति पहुंचाई जा सकती है। इस मूर्ति का अनावरण 13 जून 1999 में लघु उद्योग मंत्री बाबूराम दादा द्वारा किया गया था और करीब 5 वर्ष पूर्व निवर्तमान चेयरमैन गुलाब सिंह यादव द्वारा राज्य वित्त आयोग योजना के अंतर्गत सुन्दरीकरण किया गया है लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे वह ठण्डर अवस्था में तब्दील हो गया है। जब इस संदर्भ में ईओ नगर पालिका डीडी सिंह से बात की गई तो उनका कहना है सुन्दरीकरण का समय काफी हो गया है जिससे लागत का अनुमान लगाना कठिन है। लेकिन अब सांसद जी द्वारा शीघ्र सुन्दरीकरण होगा।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126