खास खबरे कालपी…

लगाए गए पौधों का निश्चित रूप से लोगों को मिलेगा लाभ: बृजभूषण सिंह
कालपी (जालौन): अकबरपुर इटौरा मे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवा सप्ताह के छठे दिन शनिवार को इटौरा मंडल स्थित श्रीकृष्ण संस्कृत विद्यालय में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर उपस्थित पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुन्नू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन के अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यक्रम के अनुसार जालौन जिले के प्रत्येक मंडल में पौधरोपण किया जा रहा है। आज इसी क्रम में इटौरा मंडल के श्रीकृष्ण संस्कृत विद्यालय परिसर में कई फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। आने वाले समय में निश्चित रूप से इसका लाभ समाज के लोगों को मिलेगा। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष इटौरा जितेंद्र द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में भारत की जो छाप छोड़ी है वह अकल्पनीय है। किसी भी नेता ने विश्व पटल पर भारतीय संस्कृति व भारतीयता की बात नहीं की। कोरोना काल में भी लोग भारतीय संस्कृति से अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह मुन्नू, मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह परिहार, पूर्व मंडल अध्यक्ष डा. विनोद पुरवार, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पीयूष मिश्रा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा, युवा मोर्चा महामंत्री शिवम सिंह तोमर, किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अशरफ अली, बूथ अध्यक्ष मोहर सिंह कुशवाहा, संस्कृत विद्यालय के आचार्य बालमुकुंद शुक्ला, कोटेदार सुरेश प्रनामी, शकील नेता, किशन कुमार कुशवाहा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते तीन लोग गिरफ्तार
कालपी (जालौन): समीपवर्ती ग्राम सरसेला मे कालपी कोतवाली की पुलिस टीम ने छापा मारकर हारजीत की बाजी लगाकर तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांलपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरसेला में हार जीत की बाजी लगाकर सार्वजनिक स्थान में जुए का खेल चल रहा था।मुखबिर की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिह,उपनिरीक्षक सुनील कुमार सैनी की पुलिस ने छापा मारकर जुआ खेल रहे आरोपियों राम लखन पुत्र प्रहलाद निवासी बीजापुर थाना आटा, मिंटू पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना कालपी, तथा गोविंद सिंह पुत्र रामकरण निवासी ग्राम बीजापुर थाना आटा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 17 सौ रुपए नगदी, 3 मोबाइल फोन तथा ताश की गड्डी बरामद करके जुर्म धारा 13 जी एक्ट के अंतर्गत चालान कर दिया।
लॉक डाउन के कारण वृक्षारोपण कार्यक्रम मे पड़ा असर
नर्सरियों में बच गये वृक्षों की आधी पौध
कालपी (जालौन): लगता है कि कोरोना माहामारी का प्रभाव इस वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम रहा है। कालपी की सरकारी नर्सरियों में तैयार की गई पौध इस साल आधे से अधिक वृक्ष शेष बच गए है। शेष बचे वृक्षो के रखरखाव के लिए वन क्षेत्राधिकारी राकेश सचान के द्वारा व्यवस्थाओ को मुकम्मल कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वनराजि क्षेत्र कालपी के अंतर्गत तीन अलग अलग स्थानों में नर्सरियां स्थापित है। रेंजर राकेश सचान ने बताया कि सोहरापुर गाँव की नर्सरी, व्यास पौधशाला एवं नई नर्सरी में इस वर्ष करीब 11 लाख पौधों के वृक्ष तैयार कराई गये थे। उन्होंने बताया कि ग्राम सभाओ एवं सरकारी विभागों को वृक्षारोपण के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन पर्याप्त मात्रा में पौध वितरण नही हो सकी। करीब 6 लाख पौधे नर्सरियो में वच गई है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने से बची हुई पौध का रखरखाब कराया जाएगा। इससे प्रतीत होता है कि कोरोना माहामारी के कारण वृक्षो को लगाने में शिथिलता वरती गई फलस्वरूप आधे वृक्ष नर्सरियों में अगले वर्ष के लिए शेष रह गए है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस वर्ष कालपी के जंगलों में निर्धारित 55 हजार से अधिक वृक्षो को वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित कराए गये।
गांव में झगड़ा करते दो लोग गिरफ्तार
कालपी (जालौन) कोतवाली कालपी के ग्राम शेखपुर गुढ़ा में झगड़ा करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह, उपनिरीक्षक सूर्यभान दुबे ग्राम शेखपुर गुढ़ा में भ्रमणशील थे तभी आपस में झगड़ा कर रहे आरोपियों रामजी पुत्र दयाशंकर निवासी शेखपुरगुड़ा थाना कालपी तथा टिंकुलाल पुत्र कुँवरपाल निवासी शेखपुर गुड़ा थाना कालपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों लोगों को शान्ति भंग में चालान कर दिया।
समाजवादी पार्टी को मजबूत करें कार्यकर्ता: सिद्धार्थ
कालपी (जालौन): समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव का स्वागत समारोह व सपा कार्यकर्ताओं की बैठक आटा क्षेत्र के ग्राम इटौरा में संपन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन से अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे का कार्य करें। उन्होंने कहा कि कोई एेसा कार्य न करें जिससे संगठन की बदनामी हो। सर्वसमाज के लोगों को पार्टी से जोडऩे का कार्य करें। अजीत यादव ने कहा कि सपा नौजवानों की पसंदीदा पार्टी है। इस मौके पर विवेक यादव सुरहती, शिवा कुशवाहा सुरहती, शैलेंद्र तोमर, कल्लू मंसूरी, रमजान अली, तारिक, आबिद, ईदुल, दिलदार, प्रमोद, रेहान, आशिक, रोहित, अशफाक, अंकित, विकल कुंआखेड़ा आदि लोग मौजूद रहे।
अभियान में अवैध शराब समेत पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा
कालपी (जालौन): पुलिस अधीक्षक डा.यशवीर सिंह के निर्देश पर कोतवाली कालपी पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया।इस दौरान पुलिस की टीमो ने अलग अलग जगह से अवैध शराब समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुरील व उप निरीक्षक सूर्यभान दुले उप निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सुनील कुमार सैनी व उपनिरीक्षक कमल किशोर व उपनिरीक्षक देवेन्द्र दिक्षित व उपनिरीक्षक राम विनोद व उप निरीक्षक अशोक सिंह सिपाहियों सतेंद्र जादौन, इंद्रेश,राकेश की टीमों ने अलग अलग स्थानों में छापेमारी की। पुलिस की टीमो ने अवैध शराब के जखीरे के साथ आरोपियों सागर धानुक पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम देवकली कोतवाली कालपी,संगीत धानुक पुत्र पन्नालाल निवासी देवकली कोतवाली कालपी,कृष्ण कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी बरखेरा,विकास पुत्र शम्भूदयाल निवासी बरखेरा थाना कालपी तथा सरनाम सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी रामगंज थाना कालपी को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये आरोपियों के पास से बरामद शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया।सभी पांचों लोगों के खिलाफ अलग अलग मुकदमे धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत दर्ज कर जेल भेज दिया।कोतवाल के मुताबिक अभियान निरंतर चलता रहेगा।
लेखपाल से तंग आकर ग्रामीणों ने जताया विरोध
कालपी (जालौन): कदौरा ग्रामीणांचल क्षेत्र में दो दशक पुराने हुए पट्टों में काबिज मजदूरों को हटवाने का दबाव बनाने पर लेखपाल से परेशान ग्रामीणों द्वारा लेखपाल का विरोध किया गया एवं उसे हटाने की मांग की गई। विकास खंड कदौरा क्षेत्र के ग्राम पथरेहटा निवासी ग्रामीण विजय, शिवबालक, रामआसरे, बलराम आदि द्वारा रविवार को प्रशासन से ग्राम लेखपाल पूणेंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत कर बताया गया कि ग्राम पंचायत में उन लोगों के बीस वर्ष पूर्व पट्टे हुए थे जिनमें सभी किसान काबिज भी हैं लेकिन चुनावी रंजिश रखने वाले ग्रामीण की मिलीभगत से उक्त लेखपाल द्वारा आए दिन उक्त पट्टे की माप करते हुए जगह खाली करने का ग्रामीणों पर दबाव बनाया जा रहा है एवं कहा जाता है कि उक्त भूमि खलिहान है इसे खाली करो जबकि ग्रामीणों द्वारा पट्टे के प्रपत्र भी दिखाए जा चुके हैं बावजूद विरोधी पार्टी से मिलकर लेखपाल जगह खाली करने का दबाव बना रहे हैं। वहीं मामले में लेखपाल से संपर्क करने पर बात नही हो सकी। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा विरोध करते हुए लेखपाल को उक्त ग्राम से हटाने व उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
परचून की दुकान से शराब बेचने वाले को पुलिस ने पकड़ा
कालपी (जालौन): कदौरा ग्रामीणांचल क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक दुकानदार को अवैध शराब सहित दबोच लिया जो कि परचून की दुकान में वर्षों से अवैध शराब बेचता था। थाना कदौरा निरीक्षक जितेंद्र सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए अड्डे पर ग्राम पथरेहटा में छापेमारी कर बेचने के लिए परचून दुकान में रखी अवैध शराब को बरामद कर दुकानदार धर्मेंद्र पुत्र खेमचंद्र निषाद के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मामले में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त शराब माफिया गांव में ही परचून की दुकान रखे है व कई वर्षों से दुकान की आड़ में शराब बेचता है जिससे गांव में कई घर बर्बादी की कगार पर हैं। दिन रात शराब मुहैया कराने वाले माफिया के खिलाफ शिकायत करने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर बाइस पेटी देशी अवैध शराब बरामद की गई। वहीं मामले में निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में कोई भी अवैध शराब बिक्री कार्य करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छापा मारकर पुलिस ने पकडे तीन जुआरी
कालपी (जालौन):कालपी कोतवाली पुलिस ने ग्राम सरसेला में खेतों में हो रहे जुए के फड़ पर दबिश मारी जिसमें तीन जुआरी गिरफ्तार हुए जबकि कई भाग निकलने में सफल रहे। शनिवार कोतवाली कालपी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह द्वारा वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कालपी शिवगोपाल सिंह की टीम के उपनिरीक्षक सुनील कुमार सैनी व उपनिरीक्षक कमल किशोर कांस्टेबिल इंद्रेश थाना कोतवाली कालपी ने फर्द बरामदगी सत्रह सौ रुपए व तीन मोबाइल फोन व ताश की गड्डी के साथ जुआ खेलते हुए रामलखन पुत्र प्रहलाद निवासी बीजापुर थाना आटा, मिंटू पुत्र नरेंद्र ग्राम शाहजहांपुर कोतवाली कालपी, गोविंद सिंह पुत्र रामकरण ग्राम बीजापुर थाना आटा को ग्राम सरसेला से गिरफ्तार किया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126