खास खबरे कालपी….

दो पक्षों में संघर्ष, चार घायल
कालपी(जालौन): कालपी तहसील के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम ददरी निवासी रामेद व उसकी पत्नी जयंती व भाई ब्रजभान शनिवार की देर रात मूंगफली के खेत की रखवाली कर रहे थे तभी गांव के ही भगवान दास व उसके दो लडक़े रेखराज व देवेंद्र रामेद के खेत से ट्रैक्टर निकालने लगे जिस पर रामेद ने ट्रैक्टर निकालने को मना किया। इस पर ट्रैक्टर सवार भडक़ गए और भगवान दास ने रामेद से गालीगलौज करने लगा मना करने पर भगवान दास उसको लाठी डंडे से बुरी तरह पीटने लगा। इस पर रामेद की पत्नी जयंती उसे बचाने के लिए दौड़ी जिस पर भगवान दास के पुत्रों ने जयंती पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर और जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद उन्होंने रामेद पर भी कुल्हाड़ी का वार कर दिया। थोड़ी दूर काम कर रहे रामेद का भाई बृजभान लाठी लेकर भगवान दास की ओर दौड़ा तो भगवान दास व उसके पुत्र भागने लगे। इस पर उसने रेखराज को लाठी मार दी जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास खेत पर काम कर रहे लोगों ने दोनों पक्षों को अलग अलग किया। देर रात दोनों पक्षों ने आटा थाना आकर मामले की तहरीर पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए उरई भेजा। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के खिलाफ एनसीआर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
31लोगों की जांच में 11 कोरोना केस मिलने से खलबली
कालपी (जालौन): रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा 31 लोगो के रैपिड एंटीजन टेस्ट कराये गये। जिनमे 11 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।सभी संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए कोविड हॉस्पिटल उरई के लिए भिजवाया गया है। सी०एच०सी०के चिकित्साधिकारी डॉ उदय कुमार ने अवगत कराया कि कोरोना संक्रमित मिले मरीजो के संपर्क वाले व्यक्तियों को चिन्हित करके टेस्ट कराये जायेगे।कालपी नगर के इंदिरा नगर तथा मनीगंज मुहल्लों के संक्रमित मरीज अधिक है।रविवार को निकले मरीजों में चार पुरुष तथा सा महिलाये शामिल हैं।एक दिन में 11 नये केस मिलने से बेचैनी बढ़ गई है।
सड़को पर कूढ़ा फेकना दुकानदारो को भारी पड़ा
फेके गये कूड़े को कोतवाल ने दुकानदारो से उठवाया
कालपी(जालौन): बीती शाम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने मबाजार की सार्वजनिक सड़क में दुकानदारो द्वारा फैलाई गई गंदगी पर नाराजगी जाहिर की है तथा जिम्मेदार दुकनदार से साफ कराने का अभियान चलाया गया। पुलिस प्रशासन की पहल से दुकानदार अब अपनी दुकानों के बाहर अपना कूड़ा नही फेक रहे हैं।
विदित हो कि प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह पुलिस फ़ोर्स के साथ बाजार भ्रमण पर निकले तथा जिन दुकानदारो द्वारा अपनी दुकानों का कूड़ा अपनी दुकान के बाहर सड़को पर फेंका गया था उसे उन्ही दुकानदारो से विनवाकर साफ कराया गया पुलिस की इस कार्य पद्दति से दुकानदारो में जागरूकता देखी गई। कोतवाली प्रभारी ने सभी दुकानदारो से अपील की कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकानों में निकलने वाला कूड़ा,करकट,पन्नी,गत्ता आदि सड़को पर न डाले जिससे बाजार में सफाई रहे। कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ सफाई रखें तथा दुकानो आदि में निकलने वाले कूड़े को सड़कों पर न फेके। पुलिस की इस पहल से स्वच्छता अभियान को नई गति मिलने लगी है।
आधा दर्जन सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा
कालपी(जालौन): रविवार को कोतवाली कालपी की पुलिस ने अलग अलग स्थानो अवैध सट्टा के अभियान चलाकर हारजीत की बाजी लगाते हुए आधा दर्जन सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक रविशंकर मिश्रा कांस्टेबल आदर्श तिवारी कांस्टेबल त्रिभुवन नाथ तिवारी गस्त कर रहे थे।इसी दौरान जोल्हूपुर मोड़ स्थित समोसा की दुकान से आरोपियों पिंकू चौरसिया व पप्पू चौरसिया पुत्र ओम प्रकाश चौरसिया तथा रवि श्रीवास को सट्टा की पर्ची लगाते हुये पकड़ लिया। आरोपियों के पास से कलम 2900 सौ रुपये नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा दिया गया है। इसी प्रकार प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कमल किशोर, उप निरीक्षक सुनील कुमार सैनी सिपाही आकाश जैन, कांस्टेबल इंद्रेश कुमार, रणविजय सिंह, कांस्टेबल कृष्ण वीर इंदौरिया की टीम ने बड़ा बाजार श्री दरवाजा के पास से आरोपियों कामिल पुत्र निजाम, जय किशन पुत्र रामप्रकाश, आनंद प्रकाश पुत्र रामसेवक को सट्टा लगाते हुए दबोच लिया। आरोपियों के पास से सट्टा पर्ची, मोबाइल, कलम सट्टा के पर्चियां सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा लिख करके पुलिस ने चालान कर दिया है।
10-10 लीटर अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार
कालपी (जालौन) रविवार को पुलिस अधीक्षक डा.यशवीर सिंह के निर्देश पर कालपी कोतवाली पुलिस ने वांछित अपराधी गांजा शराब सट्टा माफियाओं के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कालपी शिवगोपाल सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश कुमार कुरील, उपनिरीक्षक सूर्यभान दुबे, कांस्टेबल अंकित पांडे के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिये भ्रमण शील थे।इसी दौरान ग्राम देवकली रास्ते में मुखबिर की सूचना दी कि दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर जा रहे हैं।पुलिस दल ने घेराबंदी कर के आरोपियों कमलेश निषाद पुत्र दयाशंकर ग्राम देवकली थाना कालपी तथा रामस्वरूप निषाद पुत्र रामगोपाल ग्राम धर्मपुर मजरा में मैनूपुर कालपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियो के पास से 10 – 10 लीटर पिपियों भरी अवैध शराब को बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या धारा 60 आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई।
आटो कार की टक्कर में युवक घायल
कालपी(जालौन) महेवा ब्लाक के चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम बाबई रोड पर आटो और कार में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमें आटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए बाबई ले गए जहां मौजूद डाक्टर ने गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना चुर्खी के बाबई रोड पर एक कार और आटो में आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें आटो चालक आसिफ अहमद (30 वर्ष) पुत्र बसीर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा ने आटो चालक को घायल अवस्था में बाबई स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया जहां हालत चिंताजनक होने पर उसे मेडिकल कालेज उरई रिफर कर दिया गया।
खेत में जानवर घुसेडऩे से मना करने पर दो लोगों को पीटा
कालपी। महेवा ब्लाक के चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र विमल चंद्र और उनका भांजा शिवमोहन पुत्र स्व. देवेंद्र सिंह अपने खेत पर बने मकान की छत पर बैठे थे। रात्रि दस बजे के आसपास नसीरपुर निवासी बबलू, बाबूजी, गुड्डू पुत्रगण महताब सिंह व कल्लू पुत्र ओमकार सिंह निवासी ग्राम नसीरपुर आदि लोगों ने गांव के दर्जनों अन्ना मवेशी देवेंद्र के खेत में हांक दिए तो छत पर बैठे देवेंद्र और शिवमोहन ने नीचे उतरकर इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी जिस पर देवेंद्र ने चुर्खी थाने में चार लोगों के विरुद्ध मारपीट करने व मोबाइल के साथ साथ तीन सौ चालीस रुपए छीन ले जाने की तहरीर थाने में दे दी है। वहीं पुलिस ने दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद सभी आरोपियों के विरुद्ध चारों लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126