विशेष संवाददाता पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव

भाजपा का सेवा सप्ताह कार्यक्रम
युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष और स्वच्छता अभियान के संयोजक की देखरेख में चला सफ़ाई अभियान
कोंच(जालौन): भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आज शुक्रवार को सफाई स्वच्छता अभि यान चलाया गया इस अभियान में भातीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष और इस सफाई स्वच्छता अभियान के संयोजक सभासद रविकांत कुशवाहा की देखरेख में नगर के अति प्रसिद्ध प्राचीन काली देवी माता मन्दिर व विजय श्री लंकेश्वर हनुमान मंदिर के परिसर में पार्टी जनो ने झाड़ू लगाकर सफाई स्वच्छता अभियान चलाया ऒर लोगो से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है इस दौरान इस कार्य्रकम मे बोलते हुये भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया एडवोकेट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म दिवस पर पार्टी ऐसे ही जनहित के कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि लोगो को इस अभियान में सहयोग करना चाहिये अगर साफ सफाई रहेगी तो निश्चित रूप से हम बीमारियों से दूर रहेंगे इस अवसर पर जिला मंत्री अंजू अग्रवाल पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सोनी लला जिला महामंत्री बादाम सिंह कुशवाहा नगर महामंत्री ओ पी कुशवाहा नगर महामंत्री आशुतोष मिश्रा मनीष नगरिया भाजपा नगर मंत्री सेवा सप्ताह संयोजक मंत्री राघवेन्द्र निरंजन प्रदीप वर्मा नंदनी पटेल जिला मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनिल पटेल जिला मंत्री महिला मोर्चा पियूष वर्मा बविता अग्रवाल मंजूलता पाटकार अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष पंकज बर्मा प्रदीप कुशवाहा भाजयुमों उपाध्यक्ष मुकेश राठौर मंत्री सौरभ पुरवार राहुल कुशवाहा सहित भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

पुलिस को एक युवक के पास से चाकू मिला
कोंच(जालौन): कोंच कोतवाली के तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक इमरान खान के निर्देश पर अपराधियो पर लगाम लगनी शुरू हो गई और क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई अपराध न हो इसके लिये वह काफी सख्त दिख रहे इसी क्रम में शुक्रबार को उनके निर्देश पर खेड़ा चौकी के प्रभारी सुदीश कुमार यादव ने गस्त के समय एक बड़ी कामयाबी हासिल की है उन्होंने चचेडा पुलिया से पंचानन चौराहे वाली सड़क से नईम राइन पुत्र अलीहसन निबासी मुहल्ला आजाद नगर आजाद गार्डन के पास कस्बा कोंच को एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है और कोतवाली पुलिस ने इस पकड़े गये युवक को मुकदमा धारा 4/35 आयुध अधिनियम में चालान कर जेल भेज दिया है.

खेड़ा चौकी प्रभारी ने एक व्यक्ति को तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा
कोंच(जालौन): कोतवाल इमरान खान के निर्देश पर खेड़ा चौकी के तेजतर्रार प्रभारी सुदीश कुमार यादव ने शुक्रवार को गस्त के समय चचेडा पुलिया से पंचानन चौराहा वाली रोड पर एक व्यक्ति को उस समय पकड़ लिया जब वह पुलिस को देखकर भागने लगा तभी उसे पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्ति के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुये है पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम असगर उर्फ अग्गा पुत्र मूसा कुरैशी निवासी मुहल्ला आराजी लेन कसाई मंडी बताया है पकड़े गये व्यक्ति को पुलिस ने मुकदमा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है

पहाड़गांव में चलाया मोदी के जन्मदिन पर सफाई अभियान
पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी की अगुवाई में हुआ कार्यक्रम
कोंच(जालौन): देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्तरवें के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत आज शुक्रवार को ग्राम पहाड़गांव में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद डा घनश्याम अनुरागी की अगुवाई में ग्रामवासियों के साथ सफाई स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें खुद पूर्व सांसद ने अपने हाथों से खुद झाड़ू लगाई और गांव के कई स्थानों पर साफ सफाई भी की एवं गांव के कई सफाई कर्मियों को सम्मानित करने का काम भी किया इस मौके पर मुख्य रूप से हरगोविंद प्रधान भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष माधव पाल कमलेश रायक्वार, चन्द्रप्रकाश भाजपा नेता टिन्कू राजपूत बड़े परिहार माधव सिंह, कमलेश चंदू राजपूत संजू महाराज अशोक लोहिया मानसिंह सोनू राजपूत सहित कई पार्टी कार्यकर्ता नेता उपस्थित रहे।

बिजली की कटौती से नगरवासी काफी परेशान
कोंच(जालौन): कोंच नगर में इस समय भीषण उमस भरी तेज गर्मी पड़ रही है इस गर्मी के साथ बिजली की अघोषित कटौती से नगर वासी काफी परेशान और गुस्से में दिखाई दे रहे है बीते कुछ दिनों से कोंच नगर की बिजली व्यवस्था काफी खराब हो गई और इस खराब व्यवस्था से बिजली की जो सप्लाई नगर को दी जाती रही अब यह सप्लाई बार बार बन्द होने से लोगो को रुलाने का काम कर रही है बिजली की कटौती कब और किस समय की जाये यह कोई तय नही है न कोई नियम आदि है अभी कुछ दिनों से दिन के समय के साथ अब रात के समय बार बार बिजली कि सप्लाई बंद होने से नगर के लोग काफी गुस्से में है इस पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निरंजन राजू चमरसेना नगर अध्यक्ष छोटू टाइगर ने जिला धिकारी और अधीक्षण अभियंता से जनहित में बिजली की जाने वाली अघोषित कटौती को तत्काल बन्द कर सुचारू रूप से अच्छी सप्लाई देने की मांग की है.

भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर हुये जबाबी कीर्तन
कोंच(जालौन) नदीगांव नगर पंचायत में भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर जबाबी लोक गीत का कार्यक़म का आयोजन किया गया नदीगांव के कटरा मुहल्ला बेरी के हनुमान मंदिर पर विशाल जबाबी लोकगीत का कार्यक्रम में राम मिनी पटैरिया कानपुर और सीमा कुशवाहा छत्तरपुर से आये हुये कलाकारों ने रात भर लोक गीतों के माध्य्म से लोगो का खूब मनोरंजन किया आयो जक गणों ने लोगों से शोसल डिस्टिंग का पालन के लिये पहले ही बोल दिया था जिसका परिणाम यह हुआ कि लोग दूरी बनाकर कार्यक्रम का आनन्द लेते रहे इस कार्यक्रम की कमेटी के अध्यक्ष मानवेंद्र बागला सभासद पवन झा अशोक झा कल्लू बाबा बलराम जीतू सोनू परिहार मानसिंह विश्वकर्मा नन्दकुमार दिनेश शिवकुमार विश्व कर्मा पवन गुप्ता राहुल सविता डॉ शुभम नंदलाल अनुपम आदि लोग मौजूद रहे.

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने एट कस्बे में चलाया सफाई अभियान
प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर कार्य कर्ता जरूरत मन्द लोगो की मदद करे-गौरीशंकर बर्मा
कोंच(जालौन): भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के सत्तर वें जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के उरई सदर के विधायक गौरी शंकर बर्मा ने अपने पार्टी समर्थकों के संग एट नगर के प्रमुख स्थानों पर खुद अपने हाथों से झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी है सदर बिधायक गौरीशंकर बर्मा ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर जरूरत मन्द लोगो की हर सम्भव मदद करे और सरकार की योजनाओं का पात्र लोगो को लाभ दिलाने के लिये आगे आये एट नगर पंचायत के अधिकांश वार्डो में जाकर साफ सफाई की गई इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे

अधिवक्ताओं ने एसडीएम को शुद पेयजल के लिये पत्र सौंपा
कोंच(जालौन): तहसील परिसर में इस भीषण उमस भरी गर्मी से लोग पानी के लिये काफी परेशान है ऒर पीने वाले पानी के लिये बोतल लेकर इधर उधर दौड़ लगा रहे है लेकिन इस शुद्ध पेयजल के लिये अधिवक्ता गुस्से में दिखाई दिये बार संघ के अध्यक्ष नवलकिशोर जाटव महामंत्री राम लखन कुशवाहा वरिष्ठ अधिवक्ता छोटेलाल अग्रवाल सौकत अली और अनन्त पाल सिंह यादव आदि ने एसडीएम अशोक कुमार वर्मा को एक पत्र के माध्यम से अबगत कराया है कि तहसील परिसर में इन दिनों शुद्ध पेयजल के लिये वकील के अलाबा आने जाने वाले लोग बुरी तरह से परेशान है इस तहसील परिसर में शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नही है न्याया लय के सामने लगे सरकारी हेण्डपम्प का पानी शुद नही है और यह गन्दा है जो पीने लायक नही है शुद्ध पेयजल के लिये लोग इधर उधर बोतल लेकर पानी के लिए काफी परेशान है उन्होंने एसडीएम से इस समस्या के लिये जल्द व्यवस्था किये जाने की बात कही है।

कन्या प्राथमिक विद्यालय की बच्चियाॅ पढ़ेगी स्मार्ट टीवी के माध्यम से
कोंच(जालौन): विकास खण्ड नदीगाॅव के ग्राम जरा के प्राथमिक विद्यालय कन्या में अध्ययनरत बालिकाएं अब एलईडी (स्मार्ट टी.वी) के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगी।बालिकाओं को उच्चकोटि की शिक्षा देने के लिए यह व्यवस्था की गई है।इस एलईडी (स्मार्ट टी.वी) का शुभारम्भ एबीएसए विजय बहादुर सचान व यूपीएल एडवांटा कम्पनी के रीजनल मैनेजर आनन्द दुबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस दौरान यूपीएल एडवांटा कम्पनी से जुड़े कर्मचारी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, शिव चाहर,विजय दीक्षित आदि व्यवस्था में लगें रहे।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सौभाग्य टीहर,सहायक अध्यापक देवेश पटेल,शिक्षामित्र ऋषि कुमार,नदीगांव ब्लाक के शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृष्णकांत बाजपेई, ग्राम प्रधान राजकुमार गुर्जर सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे।

तेज गति से जा रहे ट्रेक्टर चालक ने मोटर साइकिल चालक को मारी टक्कर
कोंच(जालौन): शुक्रवार को दोपहर के समय उरई रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद के पास एक ट्रैक्टर यूपी 92 एल 6958 के चालक जो उरई की तरफ से रहा था तभी नगर कालोनी निवासी राजेन्द्र प्रसाद दोहरे का लड़का मोंटू किसी कार्य से कोंच की तरफ आ रहा था लेकिन मोटर साइकिल ट्रेक्टर से टकरा गई ओर वह ट्रेक्टर के नीचे दब गई और उसपर सवार मोंटू उसके नीचे ही दब गया जब राहगीरों ने यह घटना देखी और ट्रेक्टर चालक को आवाज लगाई तभी ट्रेक्टर चालक मौका देख कर फरार हो गया आनन फानन में राहगीरों की मदद से घायल मोंटू को अस्पताल में भर्ती कराया गया और रोड पर खड़े ट्रेक्टर को कोतवाली पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और इस घटना की जांच में जुट गई है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126