खुलासा: प्रेमिका से शादी के लिए कर दिया पत्नी का कत्ल, जंगल में मारकर फेंका

लखनऊ: के इटौंजा के हंसापुर निवासी रूबी रावत की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, रूबी की हत्या उसके पति ने की थी। वह एक लड़की से प्रेम करता था। इसकी जानकारी रूबी को हो गई थी। तलाक लेने के लिए कहा, लेकिन नहीं मिला। दूसरी शादी नहीं हो सकती थी। इसलिए जंगल में ले जाकर पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति सुजीत रावत को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार के मुताबिक, हंसापुर निवासी रूबी रावत की शादी सरोजनीनगर निवासी सुजीत रावत से हुई थी। लेकिन सुजीत पत्नी से खुश नहीं था। इस बीच सुजीत के संबंध अपनी एक रिश्तेदार से हो गए थे। वह अक्सर घर से बाहर रहता था। पति का व्यवहार बदलने से रूबी को शंका हुई। पूछताछ करने पर उसे पति और महिला रिश्तेदार के बीच संबंधों का पता चल गया था। इस पर रूबी ने पति से एतराज जताया था। पत्नी के सामने प्रेम संबंधों की सच्चाई आने के बाद सुजीत और बेफिक्र हो गया था। उसने रिश्तेदार से मेलजोल जारी रखा।
मांगा तलाक, नहीं दिया तो कर दी हत्या
एसपी ग्रामीण के मुताबिक, सुजीत ने रूबी से तलाक देने को कहा तो वह तैयार नहीं थी। कुछ दिन पहले रूबी ससुराल से मायके लौट आई थी। लेकिन उसने पत्नी पर तलाक का दबाव बनाए रखा। रूबी नहीं मान रही थी तो सुजीत ने उसकी हत्या का मन बना लिया। उसने कॉल कर रूबी को मिलने के लिए बुलाया। रूबी घर से निकल कर इटौंजा पहुंची जहां सुजीत काफी देर तक उससे बात करता रहा। पत्नी को मनाने का नाटक करते हुए वह रूबी को लेकर जंगल में चला गया जहां सुजीत ने चाकू से पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी।

मोबाइल पर हुई बातचीत ने खोला राज
प्रभारी निरीक्षक इटौंजा सुभाष चंद्र के मुताबिक, रूबी के घर न लौटने पर मायके वाले उसे तलाश रहे थे। 9 नवंबर को इटौंजा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस पड़ताल में जुटी थी। परिवार वालों ने रूबी का पति से मनमुटाव होने की जानकारी पुलिस को दी थी। कॉल डिटेल चेक करने पर सुजीत का नंबर चिह्नित किया गया जिसमें उसकी लोकेशन भी इटौंजा में मिली थी।

इस आधार पर सुजीत को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करने की बात कुबूल ली। सुजीत ने बताया कि वह रूबी से तलाक लेकर अपनी रिश्तेदार से शादी करना चाहता था, लेकिन रूबी मान नहीं रही थी। इस वजह से उसने हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू बरामद कर लिया है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126