ओपी सिंह को आया था क्रेच का आइडिया
यूपी के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने अपने कार्यकाल में विभाग को हर जिले में पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए क्रेच स्थापित करने का निर्देश देते हुए सभी जिला कप्तान, जोनल एडीजी/आईजी को एक पत्र लिखा था. ओपी सिंह की मंशा थी कि जहां महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चों को ड्यूटी पर जाने से पहले रख सकें. इन क्रेच से यूपी पुलिस फोर्स की 20 प्रतिशत महिलाओं को लाभ मिलेगा.
संजय श्रीवास्तव- समूह सम्पादक (9415055318)
शिविलिया पब्लिकेशन- लखनऊ,
अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम