खेत बेचकर, कर्ज लेकर पूरी की 17 लाख की डिमांड, बदले में मिला फर्जी नियुक्ति पत्र

नौकरी दिलाने के नाम पर पीपीगंज इलाके के रामनगर निवासी एक जालसाज ने इसी इलाके के एक युवक और शाहपुर की युवती से 17 लाख रुपये हड़प लिया। ठगी का पता चलने के बाद से ही दोनों ने जालसाज की तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला तो शनिवार को पीपीगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आशंका है कि उसने नौकरी के नाम पर कई लोगों के साथ जालसाजी की है।
पीपीगंज क्षेत्र के तिघरा निवासी मोनू सिंह और शाहपुर के गीतावाटिका के पास की रहने वाली सबीना खातून रोजगार की तलाश में थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात रामनगर निवासी युवक से हुई। उसने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसने बताया कि उनकी नियुक्ति पहले संविदा पर होगी। बाद में उसे स्थाई कर दिया जाएगा। बदले में जालसाज ने उनसे साढ़े आठ-आठ लाख रुपये की डिमांड की।
सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद में मोनू सिंह ने खेत बेच कर रुपये का इंतजाम किया। वहीं सबीना खातून के पिता ने कर्ज लेकर इंतजाम कर रुपये दे दिया। बदले में जालसाज ने उन्हें लखनऊ सचिवालय में नियुक्ति पत्र भी दे दिया। नियुक्ति पत्र लेकर वे जब संबंधित कार्यालय में पहुंचे तब जाकर उन्हें जालसाजी की जानकारी हुई। शनिवार को मोनू सिंह ने थाने पहुंचकर इस संबंध में जालसाज के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। थानेदार राजेंद्र मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। जालसाज की तलाश की जा रही है। छानबीन के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126