खेत में सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या

उरई (जालौन)। चुरखी थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम जलालपुर में गांव के बाहर खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा दिखाई दे रहा है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी।
मिली जानकारी के अनुसार चुरखी थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम जलालपुर निवासी किसान रामकुमार पुत्र हीरालाल दोहरे गांव के बाहर खेत में खड़ी फसल की रखवाली करने के लिए सो रहा था इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना की सूचना सुबह मिलते ही परिवार और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया तथा ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज देने के साथ ही हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126