गंभीर मारपीट का मुकदमा दर्ज नहीं किया डकोर पुलिस ने

एसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
उरई (जालौन)। कस्बा व थाना डकोर में हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गये घायलों का मेडिकल परीक्षण भी थाना पुलिस द्वारा स्वास्थ्य केंद्र डकोर में करवाया गया इसके बाद भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो आज पीड़ित पक्ष ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
कस्बा व थाना डकोर निवासी संतराम अहिरवार पुत्र बुधू ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि 17 सितम्बर को वह अपनी पत्नी और बच्चों तथा मां के साथ रात 8 बजे खाना खा रहा था तभी प्रार्थी का छोटा भाई लाखन सिंह पुत्र बुधू, दीपक, कौशल, मंगल पुत्रगण लाखन आदि ने एकराय होकर घर के अंदर घुस आये और गालियां देते हुए धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जिससे उसकी पत्नी, पुत्र तथा उसे गंभीर चोटें आई है घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद भी आज तक थाने में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखा गया है। पीड़ित पक्ष ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाये जाने की गुहार लगाई है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126