गरीबों की थाली में डाका डाल रहे माधौगढ़ के गोदाम प्रभारी

कोटेदारों को 48 किलो की बोरी को 52 किलो की लगा रहे प्रभारी
उरई(जालौन)। यूँ तो केंद्र सरकार और प्रदेश की योगी सरकार लॉकडाउन के बाद से ही गरीबो को हर माह दो बार राशन उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है लेकिन उनके ही कुछ जिम्मेदार अधिकारी गरीबो के निबाले को अपना प्रसाद समझकर हाजमोले की गोली की तरह हजम करने में लगे है। मामला माधौगढ़ स्थितआरएफसी गोदाम का है जहाँ से तहसील के सभी कोटेदारों के राशन की उठान होती है नाम न छापे जाने की शर्त पर कोटेदारो ने हमारी टीम को बताया कि गोदाम प्रभारी अवधेश कुमार के द्वारा राशन को बिना तौल किये ही व बोरी को 52 किलो लगा कर दिया जा रहा है जिसमें कि केवल 47 या 48 किलो ही अनाज होता है कई बार कोटेदारो ने इस विषय को लेकर गोदाम प्रभारी से विरोध भी किया लेकिन भृस्टाचार की चासनी में डूबे गोदाम प्रभारी के सिर पर जूं तक नही रेंगी ! कोटेदारों ने बताया कि गोदाम से मिले कम राशन की वजह से लाभार्थियों को वितरण करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर गोदाम प्रभारी के द्वारा हर महीने कुन्तलों राशन काला बाजारी करने वाले माफियाओं को बेच दिया जाता है। कोटेदारो ने उक्त गोदाम प्रभारी पर कार्यवाही करने व राशन पूरा मिलने की जिलाधिकारी से मांग की है !