गरीब-मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास दिलवाये जाने की मांग उठाई रिपब्लिकन पार्टी ने

प्रशासन को सौपा ज्ञापन
उरई(जालौन): भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज अहिरवार के नेतृत्व में संगठन के जिलाध्यक्ष आर. एस. ओझा, झांसी मण्डल अध्यक्ष शाकिर अहमद खां, आरडी सागर, रमाकांत कौशल, संतराम पाल, लाखन सिंह, महपाल सिंह, अजय कुमार, संजय कुमार, संजेश कुमार सहित आदि ने प्रशासन को ज्ञापन भेंट किया। जिसमें 32 गरीब और असहाय लोगों नामजद सूची भी शामिल है। ज्ञापन के माध्यम से रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने मांग की है कि उक्त लोगों की जांच करवा कर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंर्तगत आवास उपलब्ध करवाये जाये।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126