गर्भवती महिलाओं को थाने मे पीटता रहा निर्मम वर्दीधारी

बेरहमी से किया खाकी को कलंकित
कन्नौज। कन्नौज में एक सिपाही ने क्रूरता की सारी हदें पार की,दिव्यांग व्यक्ति को सिपाही ने पीटा,सिपाही ने पैर से दिव्यांग को पीटा,दिव्यांग की पत्नी के सामने ही पीटा, हाथ जोड़कर रहम मांगता रहा दिव्यांग,सिपाही दिव्यांग को घसीटकर ले गया थाने,दिव्यांग की गर्भवती पत्नी बिलखती रही,दवा दिलाने जा रहा था दिव्यांग युवक,सौरिख थाने में तैनात है दबंग सिपाही,सौरिख क्षेत्र के सदर बाजार का मामला।