गल्ला मण्डी चौकी इंचार्ज ने शराब सहित टापटेन अपराधी को पकड़ा

उरई (जालौन)। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर जनपद जालौन में चलाए जा रहे टॉप टेन अपराधियो की धर पकड़ अभियान में कोतवाली पुलिस सक्रिय दिखाई देने लगी है। जिसके तहत कोतवाली क्षेत्र की गल्ला मण्डी चौकी प्रभारी रामवीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर टाँपटेन अपराधी को भारी मात्रा शराब के साथ गिरफ्तार करने सफलता हासिल कर ली है। क्षेत्राधिकारी सदर संतोष कुमार व कोतवाल जेपी पाल के नेतृत्व में मंडी चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह सफलता हासिल कर ली है। बीती रात मंडी चौकी प्रभारी एस आई रामवीर सिंह व सिपाही अखिल ने टॉप टेन अपराधी को 30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।जिसका नाम इमरान पुत्र रमजानी निवासी तुफैल पुरवा इंदिरा नगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन जिसके कब्जे से 30 लीटर देशी शराब बरामद की है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126