गिरफ्त में आए 50 हजार के इनामी रेपिस्ट ने छीनी दारोगा की पिस्टल, पुलिस ने गोली मारी

हापुड़ के एक गांव में मासूम बच्ची का अपहरण कर दरिंदगी करने वाले आरोपी 50 हजार के इनामी दलपत को आखिकार पुलिस ने शुक्रवार दोपहर अमरोहा के जंगल से दबोच लिया। गढ़ में घटनास्थल पर ले जाते वक्त आरोपी ने एक दरोगा से पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस द्वारा चलाई गई गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

एसपी संजीव सुमन ने बताया कि छह अगस्त को कोतवाली गढ़ के एक गांव में छह साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। सात अगस्त को जंगल में बच्ची गंभीर अवस्था में मिली थी, जिसे मेरठ रेफर किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस की आठ टीमें लगाई गई थीं। घटनास्थल पर मिले निशान तथा जूते के आधार पर बाइक और आरोपी का पता लगा। आरोपी अमरोहा जिले के महमदपुर का रहने वाला दलपत था, जो रिश्तेदारी में आया था और घटना को अंजाम देने के बाद भाग गया था।

अमरोहा के जंगल से किया गिरफ्तार 
शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अमरोहा के गांव महमदपुर के जंगल से दलपत को गिरफ्तार कर लिया। दलपत ने पूछताछ में अपना अपराध भी कबूल कर लिया। दोपहर बाद पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर ले गई, जहां उसने एक दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। पुलिस की फायरिंग में दलपत के पैर में गोली लगी है। दलपत को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गंगा किनारे छोड़ा था सुसाइड नोट 
एसपी ने बताया कि करीब 100 पुलिसकर्मी लगातार आरोपी की तलाश जंगल में कर रहे थे। गुरुवार को उसने एनकाउंटर से डर कर गंगा में कूद आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन बाद में एक रिश्तेदार ने उसको बचा लिया। इससे पहले उसने अपने कपड़े और सुसाइड नोट गंगा किनारे छोड़ा था।

ऐसे चला घटनाक्रम 
6 अगस्त की शाम छह बजे गांव से बाइक पर बच्ची का अपहरण किया
7 अगस्त की सुबह साढ़े पांच बजे जंगल में बेहोश पड़ी मिली बच्ची
8 अगस्त को पुलिस की आठ टीमों ने खंगाले सीसीटीवी तथा घटनास्थल
9 अगस्त को हुई शिनाख्त, पुलिस ने दलपत के स्कैच जारी किए
10 अगस्त को पुलिस के 100 सिपाही तथा आठ टीम ने अमरोहा के जंगल में डाला डेरा
11 अगस्त को धाराएं बढ़ी, बाल विकास आयोग अध्यक्ष आए
12 अगस्त को अमरोहा तथा गढ़ के जंगल में आरोपी को तलाशती रही टीम
13 अगस्त को अमरोहा के दोहरिया गंगाघाट पर आरोपी का सुसाइड नोट और कपड़े मिले