गुमशुदा युवक को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर परिजनों को किया सुपुर्द

उरई(जालौन): कुछ दिन पूर्व ही माधौगढ़ कोतवाली में 16 वर्षीय युवक के अपहरण होने की अशंका के चलते मामला करवाया गया दर्ज जिसे इंस्पेक्टर बीएल यादव के कुशल नेतृत्व में माधौगढ़ पुलिस ने किया बरामद
23 जुलाई को माधौगढ़ कोतवाली में विवेक पुत्र विशम्भर सिंह यादव निवासी मैथलीशरण नगर कस्बा माधौगढ़ के गुमशुदा होने के चलते परिजनों द्वारा अपहरण की। अाशंका जाहिर करते हुए मामला दर्ज करवाया गया था जिसे माधौगढ़ पुलिस ने रामपुरा बस स्टेण्ड से बरामद कर लिया जिसमे सीअो संजय शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कोतवाली में एक गुमशुदा व अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था जिसमें माधौगढ़ पुलिस व क्षेत्रीय पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी आज दोपहर गस्त के दौरान पुलिस ने युवक को बरामद कर अपनी कस्टडी में ले लिया युवक को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है जिसमे परिजनों ने माधौगढ़ पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की है ।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126