गुलौली में किसान ने की गोली मारकर आत्म हत्या

मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलौली का
48 वर्षीय किसान मौसम खां पुत्र ऐवज खां ने गोली मारकर की आत्महत्या
मृतक किसान आर्थिक व मानसिक रूप से रहता था परेशान
दोपहर 1 बजे के करीब खेत में गोली मारकर की आत्महत्या का प्रयास
इलाजके लियें कानपुर ले जाते समय रास्ते में हुर्ई मौत
मृतक के तीन लडके व दो लड़कियां थी।
मृतक के भाई जहीर खां ने दी पुलिस को दी घटना की सूचना
पुलिस उपाधीक्षक आर० पी०सिंह बोले मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है फिर भी होगी मामले की जांच
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बोले मामला आत्महत्या का है लेकिन परिवारजनों से कुछ हुई थी कहासुनी पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।