गोहन थाना प्रभारी की सूझबूझ से बची नाबालिग लड़की की जान

घर के परिजनों की डॉट से छुब्ध होकर जा रही थी आत्महत्या करने
उरई (जालौन): गोहन थाना प्रभारी राजीव कुमार बैस थाना परिसर में साफ सफाई, नगर में पैदल भृमण व नियम पालन कराने सक्रियता आदि की कार्य शैली के कारण क्षेत्र मे चर्चित है। क्षेत्र में चारों ओर शांति पूर्ण माहौल बना हुआ है अभी तक तो क्षेत्र का आम जन मानस थाना प्रभारी के कार्य से संतुष्ट नजर आ रहा है। वही आज एक और अच्छे कार्य के लिए थानाध्यक्ष चर्चा का विषय बने हुए है क्षेत्रीय भृमण पर निकले गोहन थाना प्रभारी राजीव कुमार बैस ने आत्महत्या करने जा रही नाबालिग लड़की को रास्ते मे ही रोक लिया और पूछताछ करने पर उसने बताया कि परिजनों की डॉट से छुब्ध होकर आत्महत्या करने जा रही है जिसे थाना प्रभारी राजीव कुमार बैस और महिला सिपाही पायल ने समझा कर उसे थाने पर ले आये फिर उसे उसके परिजनों को कुशलता पूर्वक सुपुर्द कर दिया जिससे परिजनों ने गोहन पुलिस को धन्यवाद दिया। थानाध्यक्ष की भ्रमण के दौरान अकेले जा रहे बच्चों, युवक युवती से पूछताछ करने की शैली ने आज एक मासूम की जान बचा ली।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126