गौशाला का बुरा हाल, प्रधान, सचिव और पंचायत मित्र कर रहे अनदेखी

उरई (जालौन): जालौन विकास खंड के ग्राम सदूपुरा में बनी अस्थाई गौशाला का बुरा हाल है। यहां पर गायों के लिए छाया, भूसा व पानी की व्यवस्था नहीं है। जिम्मेदार ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत मित्र सभी अपनी जिम्मेदारी से दूर भाग रहे है और कोई भी गौशाला की ओर ध्यान ही नहीं दे रहे है। सदूपुरा में बनी यह गौशाला सिर्फ कागजों में सुशोभित हो रही है। गौशाला में चारों ओर कीचड़ भरा हुआ है, चारों ओर लगी जाली भी कई जगह उखड़ी पड़ी हुई है। गायों को जहां इस गौशाला में रुकना चाहिए लेकिन व्यवस्थाएं न होने के कारण यह गायें छुट्टा घूम रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गाय की छाया के लिए तिरपाल लट्ठा बल्लियों के सहारा लगा था जिसको पंचायत मित्र उठा ले गए है। जब इस अव्यवस्था को लेकर ग्राम प्रधान, सचिव व पंचायत मित्र से पूंछा गया तो सभी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है और खुद एक दूसरे पर दोष मड़ रहे हैं। भले ही प्रदेश की सरकार गायों के संरक्षण के लिए प्रयासरत हो लेकिन सदूपुरा मैं ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत मित्र सरकार की मंशा को पलीता लगाने का काम कर रहे है। सदूपुरा में खराब गौशाला की व्यवस्था को लेकर उदयवीर राजभवन राकेश जीतू आदि ने नाराजगी जताई है और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126