गौशाला घोटाले की जांच करवाये जाने की मांग उठाई ग्रामीणों ने

कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रशासन को सौपा ज्ञापन

उरई (जालौन)। विकास खण्ड नदीगांव क्षेत्र ग्राम रौरा मानपुरा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रशासन को ज्ञापन देते हुए ग्राम पंचायत में बनी गौशाला में हुए घोटाले की जांच करवाये जाने की मांग उठाई है।
नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम रौरा मानपुरा निवासी विजय प्रताप सिंह, प्राण सिंह सेंगर, सुरेश सिंह, राघवेन्द्र सिंह, वीरपाल सिंह आदि ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देते हुए बताया है कि सभी ग्रामीण कृषि कार्य करते है। आवारा घूमने वाली गायों की शिकायत जनसुनवाई पोटल पर दर्ज करवाई गयी थी जिसकी आख्या में सेक्रेटरी शीलनिधि शुक्ला ने झूठी फोटो प्रस्तुत की और गायों की उचित ब्यवस्था एवं सुरक्षा के बारे में बताया जबकि वास्तविकता यह है कि गौशाला पूरी तरह से तैयार भी नहीं है जिसमें ना तो पानी की ब्यवस्था है और न ही टीनसेट लगा हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सेक्रेटरी ने रिपोर्ट भेजी है उसमें दर्शाया गया है कि दिन में गायों के चरने की ब्यवस्था एवं रात्रि गौसंरक्षण ब्यवस्था की बात कही गयी है। जबकि गांव के सभी किसान परेशान है एवं शासन के आदेशों की अवहेलना खुलकर की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गायों की उचित ब्यवस्था की जाये तथा जांच करवा कर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाये जिससे किसानों को नुकसान न भुगतना पड़े।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126