गौशाला में गायों की हो रही मौत, जिम्मेदार मौन

उरई (जालौन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है गौशाला। उन्होंने कहा है कि गौवंश की हर हालत में मदद होनी चाहिये। लेकिन कुछ ग्राम प्रधान ऐसे भी है जो शासनादेश को ठेंगें पर रखते हैं। बात है कदौरा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बाबनी कुसमरा की जहाँ के प्रधान है संतोष कुमार कुशवाहा गांव में एक गौशाला भी बनी हुई हैं लेकिन गौवंश के लिए न तो भूसे की और न ही पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। गौशाला में एक गाय भूख प्यास से तड़फ तड़प कर मर गयी है लेकिन प्रधान के द्वारा न तो उसे दफनाया गया है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।अब देखना है कि प्रशासन क्या कदम उठाता है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126