ग्रामीण सफाई संघ ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जनपद में पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवाज हुई तेज, निकाली बाइक रैली
उरई (जालौन) उरई जिला अधिकारी कार्यालय में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ कर्मचारियों ने लगभग 1000 की संख्या में एक मोटरसाइकिल यात्रा निकाल कर और पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा l पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने बताया कि हमने यह ज्ञापन अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा है और अवगत कराया कि पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन लगभग 1008000 ग्रामीण सफाई कर्मचारी तैनात हैं उनकी अनेकों समस्याएं हैं और उनका निस्तारण अभी तक नहीं हो पाया है जबकि कई बार हम लोगों ने प्रदेश एवं जनपद स्तर पर पत्र एवं ज्ञापन सौंपे है लेकिन अभी तक हमारे समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ है और कहा कि समय-समय पर अन्य विभागों के कर्मचारियों को लाभ प्रदान कर उन्हें अनुग्रहित किया गया परंतु पंचायती राज विभाग के ग्रामीण सफाई कर्मचारी आज भी अपने अधिकारों से वंचित हैं । ज्ञापन में मुख्यतौर पर पांच मांगो को बताया गया है। उन्होंने कहा कि संघ के 5 मांगे निम्न है। जिनमें पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मियों की विभागीय सेवा नियमावली बनाई जाए पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मियों को भी पदोन्नति दी जाए पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का पदनाम बदलकर पंचायत सेवक कर दिया जाए और इनके ऊपर जो वर्तमान समय में प्रधान का नियंत्रण है उसको जल्द से समाप्त कर दिया जाए क्योंकि प्रधान अपने निजी स्वार्थ के चलते सफाई कर्मचारियों को स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं करने देते हैं जिससे कि ग्रामीण सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है संघ के माध्यम से विशेष तौर पर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाने की मांग उठाई गई। इस मौके पर हजारों की संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित हुए ।