ग्राम पंचायत में फर्जीवाड़ा की शिकायत पर दबंगों द्वारा धमकी

पीड़ित ने एसपी को ज्ञापन देकर लगाई न्याय की गुहार
उरई (जालौन): एट थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम परैछा निवासी रवि लाल पुत्र छोटेलाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र में लिखा है कि प्रार्थी के पिता ग्राम पंचायत ईगुई खुर्द विकास खण्ड कोंच में ग्राम रोजगार सेवक के पद पर वर्ष 2006 से पदस्थ है। वर्ष 2020 में पिता के अस्वस्थ होने के कारण ग्राम पंचायत में प्रार्थी अपने पिता के कार्य में सहयोग करने लगा प्रार्थी प्रधान एवं सचिव एवं पूर्व प्रधान व उनके सहयोगियों द्वारा पूर्व में किये गये गलत एवं अवैध झूठे कार्य को देख प्रार्थी से कार्य को गलत कार्य कराने को कहा तो प्रार्थी ने मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर 25 जुलाई 2020 की शाम 6 बजे घनश्याम सिंह (बादशाह) पुत्र मातादीन, बलवान सिंह पुत्र रामकिशुन निवासी ग्राम परैछा, रामस्वरूप पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम ईगुई खुर्द एवं सुमित यादव सचिव ग्राम पंचायत तथा हरीशंकर दुनोरिया (अवर अभियंता) ग्राम पंचायत ईगुई खुर्द ने एकराय होकर प्रार्थी के ऊपर गलत कार्य जैसे सरमन लल्ला के खेत से छिददू के खेत तक एवं अजय पाल के खेत से सरमन के खेत तक के चकरोड निर्माण में एक भी मजदूर नहीं लगे और ट्रैक्टरों के जरिए 1200 मीटर सम्पर्क मार्ग बनाया गया। जिसमें लेवर के नाम देकर मजदूरी का भुगतान उनके खातों में डलवाने का दबाव बनाया गया और जातिसूचक गालीगलौज की गयी।पीडित ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने फर्जी लेवर की मजदूरी का भुगतान 01लाख 43 हजार रुपये उनके खातों में डलवा लिया। आरोप है कि मामले की शिकायत पुलिस से की गयी तो पुलिस ने टहला दिया और कार्यवाही नहीं की। पीड़ित का आरोप है उक्त फर्जी मुकदमे फंसाये जाने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग एसपी से की है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126