ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत एडीएम से

दर्जनों पीड़ित ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, जांच की उठाई मांग

उरई (जालौन)। ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार और जान से मारने की धमकी से परेशान ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जांच करवाये जाने की मांग उठाई है।
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड कुठौंद की ग्राम पंचायत लालपुरा, तौलकपुर व बावली के ग्रामीण बृजेश कुमार, सोनू, कुलदीप सिंह, हरविन्द कुमार, बब्लू, मनोज, मोहित कुमार, महिपाल सिंह, गिरजाशंकर, चंद्रकेश, दीपक कुमार, शैलेन्द्र प्रताप, विमलेश, रामदास, राजवीर आदि ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर एडीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान मनीषा देवी पत्नी कुमार के भ्रष्टाचार से ग्रामीण पीड़ित है अगर कोई भी ग्रामीण प्रधान पति से काम के लिए कहता है तो प्रधान पति ग्रामीणों को जान से मारने की धमकियां देता है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान मनीषा देवी का पति सर्वेश कुमार व जेठ चंद्रशेखर आजाद निवासी लालपुरा थाना कुठौंद ने मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकियां दी है। ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी से मामले जांच करवा कर आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग की है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126