उरई (जालौन)। घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग रोकने के तमाम प्रयासों के बाद भी घरेलू गैस सिलिंडरों का उपयोग व्यापारिक कार्यों में धड़ल्ले से हो रहा है। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन की नजर इन पर नहीं पड़ रही है।
सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलिंडर के व्यापारिक प्रयोग पर पाबंदी लगी हुई है। इसलिए इनका व्यापारिक प्रतिष्ठान में प्रयोग नहीं किया जा सकता है। घरेलू गैस सिलिंडर का व्यापारिक प्रतिष्ठानों में प्रयोग कानूनन अपराध है। इसके बाद भी मूंगफली विक्रेता, चाय विक्रेता, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, छोले भटूरे, चाट, समेत कई तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडरों का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है। इसके अलावा एलपीजी वाहनों में भी इनका प्रयोग किया जाता है। बावजूद इसके अभी तक घरेलू गैस सिलिंडरों का व्यापारिक प्रयोग करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं। इस सम्बंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वह उच्च अधिकारियों से मिलकर इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.