घर में बिना लाइसेंस लिए जाम छलकाना अब पड़ेगा भारी, आबकारी विभाग कर रहा नियम तोड़ने वालों की तलाश

लखनऊः शराब के प्रेमी घर हो या बाहर, कहीं भी जाम छलकाने से गुरेज नहीं करते. मगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दोस्तों के साथ पार्टी करनी हो या घर में शराब पीना, अब आसान नहीं होगा. दरअसल, लखनऊ की जिला प्रशासन इसे लेकर सख्त हो गई है. इसके तहत घर हो, बारात हो या अन्य कोई पार्टी, यहां शराब परोसने से पहले लाइसेंस लेना पड़ेगा.
इस बाबत जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को दिशानिर्देश जारी किया. शादी-ब्याह सहित चुनावी माहौल के मद्देनजर इस तरह की कार्यवाही की तैयारी की जा रही है. जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
जानकारों की मानें तो आबकारी विभाग सरकारी आय का सबसे बड़ा स्रोत है. शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में लगातार अवैध तरीके से पार्टियों में शराब परोसी जाने की शिकायतें सामने आईं हैं. बड़े-बड़े होटलों में अधिकारियों के साथ साठगांठ करके धंधा चल रहा है. इससे सरकार को भारी नुकसान हो रहा है. इन परिस्थितियों में जिला प्रशासन ने अब इस तरह की कार्रवाई करने का फैसला लिया है.