चंबल नदी में डूबी नाव, 12 की मौत, कई अन्य लापता

जयपुर : राजस्थान के कोटा जिले के नजदीक चंबल नदी में एक नाव पलट गई. इस नाव में करीब तीन दर्जन लोग सवार थे. इनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है. नाव में कुछ सामान और वाहन भी रखे हुए थे. नाव पलटने के बाद करीब 20 लोगों को बचा लिया गया है. कई अन्य लोग लापता हैं. 12 शवों को नदी से निकाला जा चुका है.

यह लोग नाव के जरिए कमलेश्वर धाम बूंदी एरिया में जा रहे थे. अचानक से जब नाव पलट गई तो, इसमें सवार महिलाएं बच्चे और लोग नदी में डूबने लग गए. आनन-फानन में आसपास के लोगों नदी में डूबे लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों की मौत होने की भी संभावना जताई जा रही है.

मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं. घटना सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही है. इस संबंध में लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने भी चिंता जताई है लोकसभा सचिवालय ने जिला प्रशासन से इस संबंध में संपर्क साधा और कोटा से एसडीआरएफ टीम को मौके के लिए रवाना करवाया है.

आसपास के एरिया में मचा कोहराम
नाव डूबने के बाद कोहराम उस इलाके में मच गया महिलाएं और बच्चे बचाने के लिए चिल्लाने लगे. साथ ही अपने आप को डूबने से बचाने के लिए भी नदी में संघर्ष करते रहे.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126