चमारी पुल के नीचे मिला युवक का शव

उरई(जालौन): जनपद के कालपी कोतवाली के आटा थाना क्षेत्र के चमारी पुल के नीचे एक पैंतीस वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। वहां से गुजर रहे लोगों को पुल के नीचे से दुर्गंध आई तब इसकी जानकारी हुई। शव तीन से चार दिन पुराना है जिसको कीड़े लगे हुए थे और दुर्गंध आ रही थी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आटा थाना क्षेत्र के चमारी नाला पुल के नीचे एक पैंतीस वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। शव कंबल से ढंका हुआ था और तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा था जिसमें कीड़े पड़ चुके थे और दुर्गंध आ रही थी। वहां से गुजर रहे लोगों को पुल के नीचे से दुर्गंध आई तब उन्होंने पुल के नीचे जाकर देखा तो शव देख लोगों में हडक़ंप मच गया। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव के आसपास तलाशी ली तो एक आधार कार्ड व जेब में एक पर्ची मिली जिसमें उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर लिखा था जिस पर पुलिस ने फोन किया। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति शिवकुमार कई दिनों पहले कानपुर से उरई दवा लेने के लिए निकले हैं। वह कई दिनों से बीमार हैं जिनका इलाज उरई में चलता है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 88879631