चार बच्चे की मां प्रेमी संग फरार, पति लगा रहा गुहार

मुरादाबाद: चार बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। हैरान करने वाला मामला चौकी क्षेत्र के एक गांव का है। महिला के ससुर औऱ पति ने मूंढापांडे थाने में मामला दर्ज करा कर अपनी बहू को खोजने की गुहार लगाई है। पुलिस महिला की तलाश में जुटी है।
चौकी क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत की चार बच्चों की मां शादीशुदा प्रेमी संग फरार हो गई। बताया जाता है कि प्रेमी की अभी शादी नहीं हुई है। दोनों एक ही गाव के रहने वाले हैं जिनके बीच पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने सामाजिक मर्यादा को भूल बच्चों की भी सुध नहीं ली। इधर महिला के पति ने मूंढापांडे पुलिस को आवेदन सौंप कर अपनी पत्‍‌नी की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है। पीड़ित पति ने बताया है कि गाव के ही युवक जो उनकी पत्‍‌नी को बहला फुसला कर अगवा किया है। पत्‍‌नी घर को भी खंगाल गई है। बताया है कि भागने के दिन से लेकर कई दिनों तक रिश्तेदारों सहित पत्‍‌नी के मायके में दौड़ भाग कर उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126