चार साल की मासूम से दुष्कर्म, केस दर्ज

झांसी: मोठ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने एक 14 वर्षीय किशोर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी किशोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है.
दरअसल, मोंठ थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में किशोर अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है. आरोप है कि सोमवार को मकान मालिक की चार साल की बच्ची घर पर अकेली थी. किशोर की मां और मकान मालिक के परिवार की महिलाएं बाजार गई हुई थीं. इसी दौरान मासूम को अकेला पाकर किशोर ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब बच्ची के परिजन बाजार से घर वापस आए तो उन्हें इस विषय में जानकारी हुई. परिजनों ने आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126