पत्नियों की ख्वाहिशें पूरी कर पाने मे बेबस हैं पति
उरई (जालौन)। कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरसेसी निवासी छत्रपाल पुत्र रामभरोसे ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह उरई जाकर मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भरता है। वहीं घटना को लेकर छत्रपाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी काजोल ने उससे घर में मुर्गा लाने के लिये कहा लेकिन मजदूरी ना मिलने के चलते वह मुर्गा खरीदकर नहीं ला सका। जिससे गुस्से में आकर उसकी गर्भवती पत्नी बच्चों सहित अपनी माँ, जो 4 माह से उसके ही घर में रह रही है के साथ घर से भाग गयी। छत्रपाल ने पुलिस को बताया कि उक्त सभी लोगों को घर से ले जाने में उसके साढू हीरालाल पुत्र चंदू निवासी गढ़र का हाथ है और वह उसके घर में रखे रुपये भी उठाकर ले गया है। छत्रपाल ने प्रार्थना पत्र में बताया कि घर से भागते समय जब ग्रामीणों ने उक्त लोगों को रोका तो उक्त लोगों ने पथराव भी किया और उसे(छत्रपाल)दहेज उत्पीड़न में फंसा देने की धमकी दी। पीड़ित छत्रपाल ने पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है।वहीं पुलिस मामले की जांच में लगी है।